देवरिया: भटनी थाना क्षेत्र के गौनरिया से एक मामला सामने आया है जहां प्रधान के पुत्र ने प्राथमिक विद्यालय गौनरिया के प्रधानाध्यापक को गाली देते हुए दी जान से मार डालने की धमकी दी है। प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय भूमि में अवैध चबुतरा निर्माण करने से मना कर रहे थे जिसको लेकर प्रधान के पुत्र द्वारा गली देते हुए जान से मरने की धमकी दी गई। प्रधानाध्यापक ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई।

पत्र में क्या लिखा है ?
प्रधानाध्यापक नागेशमणि त्रिपाठी ने लिखा है कि ” प्राथमिक विद्यालय गौनरिया ग्राम पंचायत कुरमौटा ठाकुर है। प्राथमिक विद्यालय गौनरिया के प्रांगण में ग्राम प्रधान कौशल्या देवी का पुत्र अवधेश यादव पुत्र किशुनदेव यादव 3 जनवरी को दिन के 1:30 बजे आकर अवैध तरीके से चंबूतरे का निर्माण कराने के लिए बगैर सहमति और इजाजत के जबरदस्ती कर गली-गुप्ता और मार-पीट कि धमकी देने लगा।

रोकने पर और सेक्रेटरी से दूरभाष पर पूछने पर उसने किसी तरह के चबूतरे के निर्माण कि जानकारी होने तथा बजट निर्गत होने से इंकार किया। बावजूद इसके सेक्रेटरी द्वारा कोई जानकारी न होने की बात कहने पर उसके भी गाली-गुप्ता और मरने-पीटने की धमकी दिए और हम सभी अधिकारियों को पीट-पाट कर काम करते है। आपको भी पीटेंगे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जबरदस्ती निर्माण की कोशिश कर रहे है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?