Deoria News

Deoria Cheating Case: देवरिया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है। जहां पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत मे देखा तो पति की बहन के साथ मिलकर पति की जमकर धुनाई कर दी। मामला जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

दरअसल, बीती रात महिला अपनी बहन के साथ मायके पहुंची और कमरे का दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही पत्नी के होश उड़ गए। पति रिश्तेदार महिला के साथ आपत्तिजनक हालत मिला। पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिलकर महिला और पति की धुनाई शुरू कर दी। रात में अचानक शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

क्या है पूरा मामला

देवरिया के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी 6 साल पहले गौरी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। पति से अनबन होने की वजह से पत्नी इन दिनों अपने भाई के पास गोरखपुर में रही है। महिला के साथ उसके दोनों बच्चों भी रहते है। अक्सर मायके का मकान बंद रहता है। वही, पति का अपनी ससुराल आना जाना लगा रहता है। पति के किसी महिला से संबंध होने की जानकारी कहीं से पत्नी को मिली। जिसके बाद ये पुरा मामला सामने आया।

पुलिस ने दी जानकारी, रिश्ते में लगती है चाची सास

इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष लवकुश पटेल ने जानकारी दी। बताया कि हंगामे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। खासबात तो यह है कि युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली महिला रिश्ते में उसकी चाची सास लगती है। उसका पति विदेश में काम करता है। शिकायत के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: Bhatpar Rani: मछली पकड़ने गए युवक कि डूबने से मौत, दूसरे दिन गोताखोरों ने निकाला शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?