Deoria Crime: आज पूरा देश सत्य और अहिंसा के सबसे बड़े पुजारी कोयाद कर रहा है लेकिन इसी अहिंसा के पुजारी के जन्म दिवस पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हिंसा की बहुत बड़ी घटना को अंजाम दिया गया । जिसने एक ही गांव के 6 लोगों की हत्या हुई है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर के लोहडा टोला पर सोमवार की सुबह जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पिट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद बदले में उमड़ी भीड़ आरोपी आरोपी सत्य प्रकाश दुबे के घर पहुँच गई। धारदार हथियार से लैश भीड़ ने ने पति-पत्नी, दो बेटी और एक बेटे को बेरहमी से मार डाला जबकि सबसे छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें:- UP Crime: प्रेम प्रसंग के चलते टीचर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, लड़की का भाई गिरफ्तार
ये है पूरा मामला
प्रेम यादव इसी इलाके के रहने वाले थे और वो जमीनों का कारोबार भी करते थे । जिस परिवार में आज 6 लोगो की हत्या हुई उसी परिवार की कुछ जमीनें उन्होंने खरीदी थी जिसको लेकर ब्रह्मण परिवार और यादव परिवार में कुछ विवाद था । सुबह प्रेम यादव दुबे के दरवाजे पर पहुंचते है और दरवाजे पर जो धान का खेत है उसे कटवाने की बात करते हैं की जमीन उनकी है और खेत वो कटवाएंगे । बात बढ़ जाती है और दुबे जी की तरफ से कुछ और लोग इकट्ठा हो जाते है और प्रेम यादव का कत्ल कर देते हैं । जिसके प्रतिशोध में प्रेम यादव की तरफ से काफी लोग इकट्ठा हो जातें है क्योंकि पूरा इलाका यादव बाहुल्य है और उसके बाद उस परिवार में सत्य प्रकाश दुबे और उनकी पत्नी, उनके के दो बेटे , दो बेटी की हत्या कर देते हैं। सत्य प्रकाश दुबे के छोटे बेटे की हालत गंभीर है उसका भी इलाज चल रहा है । Deoria Crime
इन लोगों की हत्या हुई है
सत्य प्रकाश दुबे, उम्र 54 साल, पुत्र जनार्दन दुबे
किरण दुबे, उम्र 52 साल, पत्नी सत्य प्रकाश दुबे
सलोनी दुबे, उम्र 18 साल, पुत्री सत्य प्रकाश दुबे
नंदिनी दुबे, उम्र 10 साल, पुत्री सत्य प्रकाश दुबे
गाँधी दुबे, उम्र 18 साल, पुत्र सत्य प्रकाश दुबे
प्रेम यादव, उम्र 50 साल, पुत्र राम भवन यादव
इनकी हालत गंभीर है
अनमोल दुबे, उम्र 8 साल, पुत्र सत्य प्रकाश दुबे