Deoria Crime: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती घर गायब हो गई थी। नाबालिग की माँ ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भागने का आरोप लगाया था। पुलिस ने अब युवक-युवती को हिरासत में लेकर किशोरी को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने और दुष्कर्म के मामले में न्यायालय में युवती के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर रेप और पॉक्सो की धारा बढ़ा दी है। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश करने की तैयारी में है।
दरसा, जिले खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव रहने वाली महिला 29 जून को थाने पहुंचकर तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भागने का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला का आरोप था कि जब वह उसके पति मजदूरी करने के लिए घर से बहार निकल जाते थे तब आरोपी युवक घर आता था और नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर, बड़े-बड़े सपने दिखाकर बेटी से शारीरिक सम्बन्ध बनाता था।
यह भी पढ़ें: Deoria News: आकाशीय बिजली गिरने से 5 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पीड़ित महिला कि तरफ से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर मामले कि जाँच शुरू कर दी। कुछ दिनों के बाद दोनों वापस घर लौट आए। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही दोनों को हिरासत में लेकर युवती का बयान दर्ज कर न्यायलय में पेश किया।
किशोरी के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी युवक धाराएं बढ़ा दी है। आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पिता और भाई पर धमकी का मुक़दमा दर्ज किया है।
खुखुंदू थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि नाबालिग के अपहरण के आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया गया है।