Deoria Crime

Deoria Crime: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या इतनी बेहरमी से की गई है कि उसे देखकर किसी भी रूह कांप जाए। बता दें कि आरोपी ने पहले दोस्त का गला रेता फिर उसका पेट फाड़ डाला। मृतक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। जानकारी के मुताबिक, आरोपी की बहन से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी बात की जानकारी पूरे गांव में थी। इसी खुन्नस में युवक ने बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया।

क्या है पूरा मामला

मामला सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले आकिब अहमद (22) की बीती 21 जुलाई की रात नृशंस हत्या कर दी गई थी। 22 जुलाई की सुबह शव गांव के बाहर प्राथमिक स्कूल के समीप कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने शव को देखा तो उनके भी होश उड़ गए। सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के बाद से उस युवती का भाई भी गांव से लापता था। पुलिस ने जब इसकी छानबीन शुरू की तो शक की सुई युवती के भाई पर गई।

Deoria Crime

ये भी पढ़ें: Salempur Crime: हिछौरा में हुए 22 वर्षीय आकिब के हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

युवती का भाई पुलिस हिरासत में

पुलिस ने युवती के भाई अनस को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि पहले आकिब से उसकी मात्र जान पहचान थी बाद में दोस्ती हो गई। इस बीच उसे पता चला कि आकिब उसकी बहन से मिलता जुलता है। उसने कई बार दोनों को साथ में देखा भी था। इसका विरोध भी किया था। लेकिन आकिब नहीं माना। 

फिर भी, अनस ने अपनी नाराजगी आकिब पर जाहिर नहीं की। इसके बावजूद, जब उसने 21 जुलाई को भी अपनी बहन को आकिब के साथ देखा, तो उसने फिर हत्या करने का फैसला किया। रात में उसने आकिब को गांव के बाहर बुलाया और समझाने की कोशिश की। लेकिन आकिब ने लगातार यही कहा कि वह उसकी बहन से प्यार करता है। इसके बाद अनस ने चाकू से पहले आकिब की गर्दन पर हमला किया, फिर जब वह गिर गया तो उसने उसका गला रेत दिया। आकिब जब जमीन पर गिरा, तो उसके पेट पर भी वार किया और उसका मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया।

बता दें कि हत्यारोपी और मृतक एक ही समुदाय से हैं। 21 जुलाई की रात को अनस ने फोन कर आकिब को बुलाया था। पहले उसे समझाया लेकिन जब आकिब नहीं माना तो अनस ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, फिर अनस का गला रेत दिया और आखिर में पेट फाड़ डाला। 

Deoria Crime

वहीं, 24 जुलाई को पुलिस ने अनस को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। इस घटना को लेकर मृतक के भाई शाकिब का कहना है कि घर से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर सनसनीखेज घटना हुई और आवाज तक नहीं आई। शक है कि ऐसी घटना कोई अकेले नहीं कर सकत। इसमें और भी लोग शामिल हैं, जिन्हें बचाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Deoria Crime: सलेमपुर में पूर्व प्रधानाध्यापक के बेटे की धारदार हथियार से गला रेकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह हैरान करने वाली कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा