Deoria Crime: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से युवावती के साथ दुष्कर्म का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। जिससे किशोरी गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी जब किशोरी के परिजनों को तो उनके होश उड़ गए। उसके बाद परिजनों ने बरियारपुर थाने में पहुंचकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
मुक़दमा दर्ज होने के बाद डेढ़ महीने बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुँच पाई। वही सोमवार की देर शाम गर्भवती किशोरी ने एक मृत बच्ची को जन्म दिया। पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें: UP News: बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी, 5 साल की बच्ची पर आदमखोर ने किया हमला
चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला ?
दरअसल जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक किशोरी से शारीरिक सम्बन्ध बनाया। किशोरी जब गर्भवती हो गई तो उसने युवक से शादी के लिए कहा। युवक युवती से शादी की बात कहकर टालता रहा और शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा।
जान युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया और पुलिस के पास जाने की बात कही तो युवक किशोरी को छोड़कर फरार हो गया। थकहारकर किशोरी ने आपबीती परिजनों को सुनाई। किशोरी के गर्भवती होने की बात जानकर परिजनों के होश उड़ गए।
ये भी पढ़ें: Deoria Crime: दुकानदार ने 8 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, परिजनों का हंगामा
लगभग डेढ़ महीने पहले पिता के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया। डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी युवक पुलिस की पहुँच से दूर है। सोमवार की देर शाम प्रसव पीड़ा होने पर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरौरा ले गए जहाँ गर्भवती किशोरी ने एक मृत बच्ची को जन्म दिया।
पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद नवजात बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया जिसे परिजनों ने दफना दिया। बरियारपुर के थानाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार कहा कि मृत नवजात का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जल्द ही दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।