Deoria Crime: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस के ही एक युवक ने घर में घुसकर दो मासूम बच्चों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब दोनों बच्चे रट-बिलखते घर पहुंचे तो माँ ने रोने की वजह पूछा तो दोनो ने आपबीती सुनाई. बच्चो की हालत देखकर और आपबीती सुनकर माँ भी हैरान हो गई. दोनों मासूम को इलाज के के बाद माँ ने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
यह भी पढ़ें:- Deoria News: प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी पंहुचा घर, परिजनों ने की पिटाई
दरअसल, भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बहनें नवासा पर मायके में ही रहती हैं. दोनों के बेटे दरवाजे पर खेल रहे थे . जिसमे एक बच्चे की माँ छत पर मोबाइल से अपने [अति से बात कर रही थी जबकि दूसरे बच्चे की माँ किसी काम से बाजार गई हुई थी. इसी बीच पड़ोस का एक युवक घर पहुंचा तथा बच्चों को टॉफी दिलाने के बहाने दुकान पर ले गया और टॉफी दिलाकर सुनसान स्थान पर ले गया और दोनों बच्चों के साथ बारी-बारी कुकर्म की घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें:- Azamgarh UP : मामा ने भांजी का गला रेतकर उतारा मौत के घाट, मामला प्रेम-प्रसंग का है
इस दौरान बच्चों को को खून से लथपथ देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ बच्चे रट-बिलखते अपने घर पहुंचे और अपनी माँ को आपबीती सुनाई. परिजनों ने बच्चों का प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराया। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर डा. महेंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Deoria Crime