Deoriaस्कूल वालों ने बेटी को सम्मानित करने के लिए माता-पिता के साथ स्कूल बुलाया था। सम्मानित होने के बाद माँ-बेटी घर लौट रहे थे तभी सड़क पार करते समय तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

Deoria जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक घर खुशियां पल भर में मातम में बदल गया। CBSC बोर्ड में बेटी करने पर उसके साथ स्कूल जा रही माँ का सड़क हादसे में मौत हो गई। हुए ये कि बेटी ने CBSC में टॉप किया है जिस पर स्कूल वालों ने पेरेंट्स के साथ स्कूल बुलाया था।

स्कूल में बेटी को सम्मानित होने के बाद दोनों घर लौट रहे थे तभी सड़क पार करते समय बेकाबू तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मरने के बाद ट्रक पास के दुकानों में घुस गया जिससे सारी दुकाने तबाह हो गई। हादसे में माँ कि मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े: UP Banda: बच्चा ना होने की वजह से पत्नी प्रेमी के साथ फरार, युवक ने पत्नी और प्रेमी पर किया FIR

ये था पूरा मामला
पूरा मामला देवरिया (Deoria) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहाँ एक बेटी को हाई स्कूल के CBSC बोर्ड में 96% अंक आए थे। स्कूल की तरफ से कॉल आया कि उसने टॉप किया है। बेटी के टॉप होने की खबर जब माँ को हुई तो उनके ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। उन्होंने बेटी टॉप होने की ख़ुशी में बाजार से मिठाई मंगवाई और सबका मुंह मीठा करवाया। फिर रिश्तेदारों को भी बेटी के टॉप होने की ख़बर सुनाई।

स्कूल वालों ने बेटी को सम्मानित करने के लिए माता-पिता के साथ स्कूल बुलाया था। सम्मानित होने के बाद माँ-बेटी घर लौट रहे थे तभी सड़क पार करते समय तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। आपको बतादें की मृतक महिला का नाम किरण देवी है और उनकी टॉपर बेटी का शीतल है। मृतक किरण देवी की उम्र 35 साल थी। महिला के मौत के बाद पूरा परिवार सदमे है। बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बेटी शीतल बार-बार बेहोश हो जा रही थी।

यह भी पढ़े: Deoria Crime: पति को भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख आग बबूला हुई पत्नी

परिजनों का कहना है की बेटी के टॉप होने की ख़ुशी सबसे ज्यादा माँ किरण देवी को थी। परीक्षा के समय बेटी शीतल के साथ माँ किरण ने बहुत मेहनत किया था। खाने-पीने से लेकर सोने उठने तक बेटी के हर जरुरत का ख्याल रखती थी। बेटी की पढ़ाई के लिए माँ मोटिवेट भी करती थी। आज बेटी ने अच्छे नम्बरों से टॉप किया है तो ख़ुशी मनाने के लिए उसकी माँ साथ में नहीं है। हमारी सारी खुशिया मातम में मातम गया है। हमें समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें ?

आपको बतादें कि किरण देवी के पति आर्मी में हवलदार हैं। घटना कि सूचना मिलते ही वो भी हघर के लिए निकल गए है। माँ के मौत के बाद बेटी शीतल और बेटे प्रीतम का रो-रोकर बुरा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलाने पर कार्यवाई की जाएगी। अभी मृतक के परिजन बहुत परेशान है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन ‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत