Site icon Sachchai Bharat Ki

देवरिया: जिलाधिकारी ने 3 दिन के भीतर ड्यू लिस्ट बनाने का दिया निर्देश

देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद में टीकाकरण की गति तेज करने के उद्देश्य से युवक मंगल दल के माध्यम से 3 दिन के भीतर ग्राम पंचायतों में कोविड-19 टीकाकरण की प्रथम एवं द्वितीय डोज से वंचित नागरिकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यह सूची ग्राम पंचायत की एएनएम/आशा, ग्राम के कोटेदार, राजस्व लेखपाल एवं ग्राम प्रधान को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएगी, जो सूची के अनुसार छूटे हुए व्यक्तियों का टीकाकरण निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों अथवा वैक्सीनेशन सेशन के माध्यम से सुनिश्चित कराएंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के कोविड टीकाकरण का विशेष अभियान चल रहा है। जनपद में अभी तक की टीकाकरण प्रगति से स्पष्ट है कि बड़ी संख्या में 15 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक प्रथम डोज से एवं 18 वर्ष एवं अधिक आयु के नागरिक द्वितीय दोज के टीकाकरण से वंचित हैं।

ऐसे लोगों की ड्यू लिस्ट युवक मंगल दल के माध्यम से तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जिला युवा अधिकारी को शारीरिक रूप से अशक्त नागरिकों, 50 वर्ष से ऊपर के नागरिकों, गर्भधात्री महिलाओं के टीकाकरण के लिए विशेष प्रयास करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि युवक मंगल दल के सदस्य टीकाकरण की टीमों एवं उनके ग्रामों में जाने के समय के बारे में भी ग्राम वासियों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।

युवक मंगल दल के सदस्यों को टीकाकरण से वंचित नागरिकों के ड्यू लिस्ट के सापेक्ष प्रतिदिन प्रत्येक ग्राम पंचायत में टीकाकरण कराने के प्रगति की रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version