देवरिया: उप कृषि निदेशक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है। जिन किसानों द्वारा e-kyc नहीं कराया जाएगा उनकी अप्रैल माह 2022 में प्राप्त होने वाली किश्त रोक दी जाएगी।
ये भी पढ़िए: देवरिया: होली पर्व पर शांति-व्यवस्था के लिए 49 मजिस्ट्रेट नामित
उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को पीएम किसान निधि पोर्टल पर जाकर ई केवाईसी का विकल्प चुनना होगा। तदोपरांत किसान से आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा। इसे भरने के उपरांत आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भरकर केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। किसान भाई किसी भी कंप्यूटर सेंटर/ जन सेवा केंद्र अथवा स्वयं भी www.pmkisan.gov.nic.in पर जाकर अपने मोबाइल के माध्यम से ईकेवाईसी कर सकते हैं