Site icon Sachchai Bharat Ki

देवरिया: नकली डीएपी खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 16 अभियुक्त की गिरफ्तार

शनिवार को उप कृषि निदेशक जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि थाना खुखुन्दू क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भलुअनी दूबे मुसैला-मगहरा मार्ग स्थित गोदाम में नकली डीएपी खाद बनाया जा रहा है। उक्त सूचना पर उप जिलाधिकारी सलेमपुर व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के पर्यवेक्षण में उप कृषि निदेशक एवं थानाध्यक्ष खुखुन्दू की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम भलुअनी दूबे मुसैला-मगहरा मार्ग स्थित गोदाम में दबिस दिया गया जहां पर मौके से कुल 16 अभियुक्तों को नकली डीएपी खाद बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। कृषि विभाग एवं पुलिस टीम द्वारा मौके से डीएपी खाद की 647 खाली बोरियां, 3 तौल मशीन, 2 सिलाई मशीन, सिलाई धागा 20 पैकेट आदि उपकरण एवं कुल 1921 बोरी नकली डीएपी खाद, 1 ट्रक, 1 पिकअप वाहन बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
(राजू सिंह पुत्र राजवंश सिंह, प्रमोद मद्धेशिया पुत्र लक्ष्मी प्रसाद मद्धेशिया, दिलीप चौरसिया पुत्र श्रीराम चौरसिया, उपेन्द्र राजभर पुत्र इन्द्रासन राजभर, विमलेश राजभर पुत्र मोतीबर राजभर, राजकुमार राजभर पुत्र स्वामीनाथ राजभर, जागेश राजभर पुत्र मोतीबर राजभर, सुदामा राजभर पुत्र पूर्णवासी राजभर, सत्येन्द्र गौड पुत्र खिलाडी गौड, शिवशंकर राजभर पुत्र स्व0 श्यामलाल राजभर, बडे चौहान पुत्र रामदुलार चौहान, शत्रुधन राजभर पुत्र भोला राजभर, राजेश राजभर पुत्र स्व0 भोला राजभर, राकेश राजभर पुत्र मोतीबर राजभर, कुबेर राजभर पुत्र रामविलास राजभर, अमोद राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर

देवरिया: बनकटा पुलिस ने 22 पेटी देशी शराब के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार।

गिरफ्तार करने वाली टीम
डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा उप कृषि निदेशक जनपद देवरिया, श्री भागीरथी नायब तहसीलदार, श्री संजय मिश्र उर्वरक लिपिक, उ0नि0 नवीन चौधरी, उ0नि0 श्री शशिनाथ थाना खुखुन्दू, श्री अरविन्द चौहान चतुर्थ श्रेणी, श्री लक्ष्मीनरायण मिश्र चतुर्थ श्रेणी, हे.कां. दिग्विजय सिंह, रमेश यादव, प्रिती शर्मा थाना खुखुन्दू

Exit mobile version