Site icon Sachchai Bharat Ki

Deoria: फर्जी महिला दरोगा वर्दी पहनकर काट रही थी भौकाल, फिर पुलिस ने किया…

Deoria

Deoria: फर्जी महिला दरोगा वर्दी पहनकर काट रही थी भौकाल, फिर पुलिस ने कियाउत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फर्जी महिला दरोगा को उस वक़्त गिरफ्तार किया जब वह वह सब इंस्पेक्टर की वर्दी और पी-कैप पहने हुए क्षेत्र में घूम रही थी। पुलिस ने महिला का वर्दी जब्त करके चालान कर दिया है।

खामपार थाना प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार को रजनी दुबे नामक एक महिला को भिंगरी बाजार से गिरफ्तार किया है जब वो एक बाइक पर अपने पति और बच्चो के साथ जा रही थी। संदेह होने पर उसे रोका गया और जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वो लखनऊ में घरों में केयर टेकर का काम करती है। महिला ने बताया कि वह किराया बचाने के लिए आने-जाने में वर्दी का इस्तेमाल करती है।

यह भी पढ़ें: UP News: शादीशुदा महिला ने बेटे को लेकर बॉयफ्रेंड के साथ बेंगलुरु भाग गई, वजह हैरान कर देगी

दरअसल, जिले के खामपार थाना क्षेत्र के निशानियां पैकौली गांव की रहने वाले प्रभुनाथ दुबे की पत्नी रजनी दुबे 2 बच्चों की मां है। वह लखनऊ में घरों में केयर टेकर का काम करती है। पति प्रभुनाथ दुबे गांव में पुरोहित का काम करते हैं। छठ पूजा के दौरान अपने गांव जाने के लिए रजनी भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर उतरी और अपने पति व बच्चो के साथ अपने गांव जा रही थी।

इसी दौरान क्षेत्र में गस्त कर रहे थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी ने महिला दरोगा बाइक से जाते देख कर संदेह हुआ। उन्होंने महिला को थाने लेजाकर पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई उगल दी। महिला ने बताया कि वो लखनऊ में घरों में केयर टेकर का काम करती है। लखनऊ में ही उसने वर्दी सिलवाई है। पिछले 8 सालों से महिला वर्दी का उपयोग कर रही थी। छठ पूजा में ट्रेन में आसानी से सीट मिल जाए इसलिए उसने वर्दी पहनी थी।

यह भी पढ़ें: Amroha UP: करवा चौथ के दिन प्रेमिका के साथ गुलछर्रे उदा रहा था सरकारी टीचर, फिर पत्नी ने…

खामपार थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि फर्जी महिला दरोगा रजनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वर्दी- कैप जब्त कर बेलबॉन्ड पर रिहा कर दिया गया।

Exit mobile version