Site icon Sachchai Bharat Ki

Deoria Hadsa: मकान ढहने से तीन लोगो की दर्दनाक मौत

Deoria Hadsa

Deoria Hadsa

Deoria Hadsa: देवरिया में आज सुबह एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है ज़िले के अंसारी रोड पर एक दो मंजिला इमारत की छत अचानक गिर गई। मकान गिरने की वजह से पति-पत्नी और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। आपको बता दें की देवरिया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड में आज एक पुरानी मकान सुबह भोर में भरभरा कर गिर गई। इस मकान में सो रहे पति पत्नी और उनकी मासूम बच्ची जो मलबे में दब गई ।

सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सहित जनपद के आला अधिकारी पहुंचे। जिसमें देवरिया पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे। मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया और मलबा हटाने का काम शुरू हुआ। मलवा हटाने के बाद उसमें से पति पत्नी और मासूम बच्ची का शव निकाला गया आपको बता दें मकान बहुत ही पुरानी थी और लगातार बारिश की वजह से मकान पूरी तरह सिम गई थी और अचानक मकान गिर गई।

ये भी पढ़े: Mau: मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अमित बने अध्यक्ष व श्रीराम बने महामंत्री

मृतकों में दिलीप गौड़ और उनकी पत्नी चांदनी गौड और दो साल की मासूम बेटी पायल शामिल है। मृतक मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। फिलहाल आसपास के मकानों को खाली कराने का निर्देश दिया है।

संकल्प शर्मा (SP, देवरिया) ने बताया, “घटना में एक परिवार के 3 लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों में दिलीप गौड़ और उनकी पत्नी चांदनी गौड और दो साल की मासूम बेटी पायल शामिल है। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। छत गिरने के कारणों की जांच की जाएगी तभी हम बता पाएंगे कि ये घटना कैसे घटी।” Deoria Hadsa

देवरिया डीएम ने जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि- 4 में से 3 सदस्यों की मृत्यु हुई है। मृत्यु के बाद जो शासकीय सहायता दी जानी चाहिए वह हम दे रहे हैं। दैवीय आपदा में शासन के निर्देश हैं जिसमें 4 लाख रुपए प्रति व्यक्ति सहायता दी जाती है। उस हिसाब से इनको 12 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

https://youtu.be/BxA_6tX5oco
Exit mobile version