Site icon Sachchai Bharat Ki

Deoria: मनमाने ढंग से चल रहे सैकड़ो गाड़ियों का हुआ चालान, invoice for vehicles

invoice for vehicles

invoice for vehicles

देवरिया जिले में ई रिक्शा की संख्या बहुत ज्यादा है, जिससे यात्रियों के आवागमन के लिए काफी सहूलियत हो जाती है,और ये आसानी से मिल भी जाते हैं,पर ये ई रिक्शा देवरिया शहर में जाम का मुख्य कारण भी बनते जा रहें हैं,ये रिक्शा चालक रोड पर मनमाने ढंग से गाड़ी खड़ी कर देते हैं ,वन वे का पालन नहीं करते,और अचानक कहिं भी रोक लेते हैं व बिना इंडिकेटर या हाथ से इशारे दिए मुड़ जाते हैं जिससे पीछे की गाड़ियों के अक्सर टक्कर हो जाती है,और इनकी इसी वजह शहर में जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है. invoice for vehicles

ये भी पढ़िए: Deoria: निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी की याद में मनाया गया समर्पण दिवस

बहुत से ई रिक्शा वाले बिना नम्बर प्लेट के ई रिक्शा चला रहें हैं ,अगर कोई घटना हो जाये तो ई रिक्शा पर नम्बर प्लेट न लगे होने के वजह से उसे ढूंढना भूसे के ढ़ेर में सुई ढूंढने के बराबर हो जाता है,इन सभी बातों पर ध्यान देते हुए व उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक डॉo श्री पति मिश्र के निर्देशानुसार देवरिया यातायात प्रभारी त्रिवेन्द्र मौर्य ने अपनी ट्रैफिक पुलिस को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाया,जिसके तहत 70 ई रिक्शा सहित 100 से ज्यादे गाड़ियों का चालान किया गया,यातायात प्रभारी ने बताया कि आगे भी ये कार्यवाही चलती रहेगी।

सच्चाई भारत के लिए गोविन्द प्रताप मौर्य की रिपोर्ट

ये भी पढ़िए: देवरिया: सौतेले भाई ने 2 सगे भाइयों Step brother killed 2 real brothers की चाकू से गला रेतकर की हत्या, आरोपी राजू गिरफ्तार

Exit mobile version