Site icon Sachchai Bharat Ki

देवरिया: वोट देकर घर आई पत्नी की पति ने धारदार हथियार से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के धनौती राय गांव में वोट देकर आई पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद होने पर पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने ससुर समेत अन्य को हिरासत में लिया है।

यह है पूरा मामला

कोतवाली क्षेत्र के बरसीपार बाजपेयी टोला के रहने वाले गुलाब यादव की 30 वर्षीय पुत्री शांती देवी की शादी छह वर्ष पूर्व धनौती राय गांव के जयगोविंद यादव पुत्र उमा लाल यादव से हुई थी। शादी के बाद पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। गुरुवार को जय गोविंद कहीं गया था। उसी बीच शांति अपने सास के साथ वोट डालने के लिए प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ पर चली गई।

वोट देकर जब वह घर लौटीं तो उसी वक्त उसका पति जयगोविंद आ गया। कमरे में जाकर पत्नी को पहले मारा पीटा। उसके बाद अपने चार साल के पुत्र जयबीर व दो साल की बेटी परी को पड़ोस के घर भेज दिया। इसके बाद पत्नी कमरे में जाकर धारदार हथियार से गलाकाट कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद कमरे को बाहर से बंद कर वहां से भाग गया। कुछ देर बाद बच्चे आए तो मां को ढूंढने लगे। नहीं मिली तो बच्चे रोने लगे। इसके बाद आसपास के लोग जुट गए। कमरे को खोलने पर खून से लथपथ शांति का शव पड़ा मिला। लोगो ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस व 112 नंबर पुलिस को दी।

पुलिस आरोपी युवक के पिता उमालाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में मृतका के पिता गुलाब यादव ने पति जयगोविंद, ससुर उमालाल यादव व सास जगपाती देवी के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र ने कहा कि पति व पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद था। वोट देकर महिला घर पहुंची थी। तभी पति ने हत्या कर दी। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version