देवरिया: जनपद के पिपरा चंद्रभान ग्राम सभा में 200 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग मार्ग का हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक व दर्जा प्राप्त मंत्री नीरज शाही ने लोकार्पण किया।

आपको बता दें कि पिपरा चंद्रभान ग्राम सभा के मिसकार टोले पर पिछले कई वर्षों से लंबित मार्ग का लोकार्पण हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक व दर्जा प्राप्त मंत्री नीरज शाही के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस रोड के न बनने के कारण इस टोले पर आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जो इस मार्ग के बन जाने से बरसात में लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर पिपरा चंद्रभान के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भगवती सिंह, ब्लाक प्रमुख पवन जायसवाल उर्फ पिन्टू के साथ हिन्दू युवा वाहिनी के कोषाध्यक्ष धनवंत सिंह ,महामंत्री शैलेंद्र सिंह उर्फ टुन्नू, इंद्रजीत सिंह, आजाद अली, मुन्ना गोड़, अमरेश रावत, जितेंद्र यादव, पुनीत शाही आदि लोग मौजूद रहे।

लोकार्पण के बाद अपने संबोधन में मंत्री निरज शाही ने पिपरा चंद्रभान ग्राम सभा को विधानसभा चुनाव के बाद अन्य कई योजनाओं के साथ कई नई सड़क व नालियों को देने का वादा किया एवं लोगों की प्रशंसा करते हुए कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।

साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने दर्जा प्राप्त मंत्री नीरज शाही पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भगवती सिंह के साथ ब्लाक प्रमुख के कार्यों को काफी सराहा तो वही कई बुजुर्ग आशीर्वाद देते दिखे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?