Deoria: देवरिया के एक गांव में शादी के सातवें दिन एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना ने ससुराल में हड़कंप मचा दिया है। परिजनों का आरोप है कि नवविवाहिता ने नकदी और जेवर भी साथ ले लिए। सास ने इस पर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी एक युवक की शादी 12 जुलाई को बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के सातवें दिन, नवविवाहिता ने पेट दर्द का बहाना बनाकर अपने पति से दवा लाने के लिए कहा। पति दवा लाने के लिए घर से बाहर गया, लेकिन जब वह वापस लौटा, तो पत्नी अपने कमरे में नहीं मिली।
थाने में दर्ज तहरीर के मुताबिक, विवाहिता ने मायके के एक युवक को बाइक पर बुलाया और 35 हजार रुपये नकद तथा मायके और ससुराल पक्ष के लगभग दो लाख रुपये मूल्य के जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति ने घर में खोजबीन शुरू की, लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि विवाहिता एक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रही थी।
ये भी पढ़ें: Deoria Crime: देवरिया में मचा हड़कंप, नाबालिग को दूसरी बार भगाने के आरोप में युवक पर मामला दर्ज
थानाध्यक्ष की क्या है प्रतिक्रिया
थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना, नंदा प्रसाद ने पुष्टि की कि फरार दुल्हन के खिलाफ उसकी सास ने तहरीर दी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस शीघ्र ही दुल्हन की तलाश करेगी और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: Deoria Crime: जान से मारने की धमकी देकर किशोरी किया दुष्कर्म, परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज