Deoria News

Deoria News: देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के करौधि पड़री गांव के बीच में छात्र आदर्श गुप्ता की बेरहमी से पिटाई कर और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही अपने फाॅर्स के एसपी संकल्प शर्मा पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात की।

आईये जानते हैं क्या हैं पूरा मामला।
दरअसल, जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के पड़री गुरु राव गांव में में राम प्रकाश गुप्ता का परिवार रहता है। राम प्रकाश गुप्ता विदेश में रहकर नौकरी करते है। उनके परिवार में 3 बेटियां और एक बीटा हैं। 2 बेटियों की शादी हो चुकी है। उनका 16 वर्षीय बेटा आदर्श गुप्ता क्षेत्र के जवाहर लाल नेहरू रघुनंदन इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। रोज की तरह उसका दोस्त बुधवार की सुबह आदर्श का दोस्त कॉलेज जाने के लिए घर से उसे बुलाकर ले गया।

ये भी पढ़ें: Deoria News: साड़ी सेंटर में काम करने वाली 2 महिलाएँ आपस में भिड़ी, वीडियो हुआ वायरल

दोपहर को किसी ने सूचना दी आदर्श करौंदी गांव के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। किसी नेउसे चाकू मारा है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आदर्श को लेकर देवरिया मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

आदर्श के दोस्तों ने बताया कि- हमें स्कूल के कुछ लड़कों ने घेर लिया। वो लोग आदर्श के साथ बत्तमीजी करने लगे और उससे गली गलौज करने लगे। आदर्श ने जब इसका विरोध किया तो सभी लोग मिलकर उसे पीटने लगे। हमने बचने कि कोशिश की तो हमें भी पीटने लगे।

ये भी पढ़ें: Deoria News: चार बच्चों की माँ प्रेमी के संग भागी, रिश्ते में भतीजा लगता है प्रेमी

इसी दौरान उनमे से एक लडके ने आदर्श को चाकू मार दिया। ये देखकर हम सभी डर गए। वह से भागकर आदर्श के घर गए पूरी बात बताई। आदर्श के दोस्तों ने हत्यारोपी उमंग यादव और महेश यादव के दोस्त की कुछ दिन पहले पिटाई की थी। जिससे आहत होकर वह छात्र 15 दिन के लिए अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ चला गया था।

अपने साथी के पिटाई का बदला लेने के लिए कसिली के रहने वाले उमंग यादव और महेश यादव ने आदर्श को चाकू घोंपकर मौत के उतार दिया और फरार हो गए। आदर्श तीन बहनो का एकलौता भाई था। उसकी दो बहनो सोनल और चंदा की शादी हो गई है। आदर्श के मौत के बाद बहन सलोनी, माँ मुन्नी देवी सहित पुरे परिजनों का रो रोकर बुरा हल है।

वही मौके पर पहुंचे देवरिया एसपी संकल्प शर्मा ने मृतक के परिजनों को आस्वस्त किया। और आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित की।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास