Deoria News: सोशल मीडिया पर इस वक़्त ज्योति मौर्या का मामला काफी चर्चा में है. ज्योति मौर्या का मामला सामने आने के बाद उसके जैसा के मामला सामने आया है. ऐसा ही मामले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लगभग 50 किलोमीटर दूर मेजा के जरार गांव से सामने आया है. ना ये पहला मामला है और ना ही आखिरी.
ऐसा ही तीन मामले देवरिया जिले से सामने आया है. जहाँ पत्नी नौकरी मिलने के बाद बदल गई हैं और वह अपने पतियों के साथ नहीं रहना चाहती हैं. ऐसे में पीड़ित पति थाने में जाकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: Deoria Hadsa: पत्नी की जिद्द ने ली पति की जान, हेलमेट लगाता तो बच जाती जान
केस नंबर 1
रुद्रपुर क़स्बा के रहने वाली एक युवती की शादी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद युवती अध्यापक की नौकरी पा गई. उसके बाद उसकी तैनाती जिले के एक सरकारी स्कूल में हैं. युवती को नौकरी मिलने के बाद दोनों के रिश्तो में दरार हो आ गई हैं. नतीजा ये हुआ की दोनों के जिंदगी के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. पीड़ित पति ने पुलिस से गुहार लगाई हैं कि पत्नी उसकी बात नहीं मान रही हैं और उसके साथ घर रहने को तैयार नहीं हैं.
केस नंबर 2
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की शादी खुखुंदू थाना क्षेत्र में हुई थी. इसमें भी शादी के बाद युवती की लेखपाल की नौकरी लग गई और वह अपने तैनाती क्षेत्र में चली गई. इसके बाद दोनों के बीच दुरी बनने लगी और मामला थाने में पहुँच गया. पति ने पुलिस को तहरीर दी हैं और न्याय की मांग की हैं.
केस नंबर 3
जिले के एक शहर के एक मोहल्ले की लड़की शादी बरहज कस्बे के एक युवक के साथ हुई थी. लड़की पढ़ने में तेज थी. मसलन शादी के बाद उसकी अध्यापक की नौकरी लग गई. गोरखपुर में उसकी तैनाती भी गई. नौकरी लगने के कुछ महीने बाद दोनों के बीच दूरिया आना शुरू हो गई. दूरिया इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई. पत्नी से पीड़ित पति ने महिला थाने में जाकर गुहार लगाई कि नौकरी लगने के बाद पत्नी बदल गई हैं. पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती हैं लेकिन वो उसके साथ रहना चाहता हैं.
ये भी पढ़िए: Deoria News: पति ने अपनी पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, ससुराल से भाग गई थी दुल्हन
ऐसे मामले क्यों आ रहे हैं?
संत विनोबा पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रो. डॉ.विवेक मिश्र का कहना हैं कि हमारे प्राचीन मूल्य में महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण घरेलू ही रहा है। उन्हें नौकरी मिल जाती है तो घर संभालने की उनकी जिम्मेदारी थोड़ी बदल जाती है। उसका पद जिस तरह का होता है और जहां वह नौकरी करती है उसी तरह उसकी सोच भी हो जाती है। सोशल मीडिया के चलते इस तरह के मामले महिलाओं से जुड़ा होने के चलते ज्यादा हाईलाइट हो रहे हैं। कुल मिलाकर यह संस्कारों से जुड़ा हुआ मामला है। जिन परिवारों में पति-पत्नी के बीच आपसी समझ अच्छी है वहां यह स्थिति नहीं आती। पति-पत्नी के आपसी संबंध कमजोर होने से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसमें महत्वाकांक्षा भी एक प्रमुख कारण है।