Deoria News

Deoria News: आकाशीय बिजली गिरने से 5 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हालउत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब बच्ची बुवाई के लिए घर से खेत के लिए बीज लेकर जा रही थी। मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, अधिकारी और राजस्व विभाग टीम मौके अपर पहुँच गई। पुलिस ने बच्ची के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल, बुधवार को जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसौनी आनन्दघन में आकाशीय बिजली गिरने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। गांव के रहने वाले रहने वाले राजू गुप्ता की 5 वर्षीय बेटी अर्पिता अपने खेत में बुवाई के लिए मक्के का बीज लेकर जा रही थी।

ये भी पढ़ें: Deoria News: दहेज के लालच में पति ने मासूम के साथ पत्नी को छोड़ा

तभी अर्पिता आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिससे उसके बाल, चेहरा और सीना झुलस गया। घटना नागा बाबा के समाधि स्थल के पास हुई है। मृतक अर्पिता तीन बहन और एक भाई में से थी।

अर्पिता के मौत पर भाई और माँ का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही पिता के आंख से भी आंसू नहीं रुक रहे है। राजू के पैर में किसी वजह से चोट लग गई है जिससे वो दिव्यांग हो गए है। किसी तरह राजू मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

हादसे के बाद ग्रामीण मौके अपर उपजिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भाटपार रानी के उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने परिजनों को ढांढस बंधाया।

ये भी पढ़ें: UP Crime: प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर पति को भेजा, पत्नी का अश्लील वीडियो देख पति उठाया ये कदम

उन्होंने परिजनों को दैवीय आपदा पर सरकार द्वारा मिलने वाली हर सम्भव मदद भरोसा दिलाया। श्री रामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। श्रीरामपुर के SHO कल्याण सिंह सागर, चौकी प्रभारी दीपक सिंह, कानूनगो गजेंद्र दीक्षित सहित स्थानीय ब्लॉक प्रमुख बिंदा सिंह कुशवाहा आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विक्रांत मैसी ने अपने फैंस को दिया झटका, छोड़ेंगे फिल्म इंडस्ट्री, जानिए क्यों ? एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह हैरान करने वाली कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस