Khukhundu

Deoria News: यूपी के देवरिया जिले से साली को भगाने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 4 दिन पहले ससुराल आए एक युवक ने साली को अकेला पाकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों का आरोप है कि युवती अपने साथ 1 लाख 20 हजार रूपए और 8 सोने के जेवरात भी साथ ले गई है। युवती की शादी की बात चल रही थी इसलिए घर में रूपए और जेवर रखे हुए थे। युवती के भाई थाने पहुंचकर आरोपी जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Deoria: शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के नाम पर होगा गांव का पीएचसी, शासन ने डीएम को भेजा पत्र

दरअसल, खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के साथ हुई है। शादी के बाद युवती के पति का ससुराल आना-जाना शुरू हो गया। इसी दौरान जीजा किगह साली पर पड़ी और उसने साली को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया।

युवती के घर वाले जीजा-साली के प्यार से अनजान थे। आरोपी जीजा का एक बच्चा भी है। आरोप है की 8 अगस्त को अकेले साली की उपस्थिति में जीजा आया और घर पर अकेला पाकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

इधर घर वाले युवती की शादी के लिए योग्य वर की तलाश कर रहे थे। उसकी शादी के लिए परिजनों ने घर में 1 लाख 20 हजार रूपए और 8 सोने के जेवरात रखा था। जिसे युवती अपने साथ ले गई है। परिजनों ने पहले कोशिश किया कि जिजसे साली को घर वापस लेकर चला आए लेकिन कोशिश नाकाम रही।

ये भी पढ़ें: Deoria News: एसपी संकल्प शर्मा ने तीन कांस्टेबल्स को निलंबित किया, गंभीर आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई

थक-हारकर युवती के भाई ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलते ही पुलिस मामले कि जाँच में जुट गई है। थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। सर्विलांस के जरिए आरोपियों कि तलाश की जा रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी