Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की एक छात्रा ने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली। चार दिन पहले ही छात्रा ने कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी। देर शाम को परिजनों को कॉल करके बताया कि- आप लोग परेशान मत होना, मैंने शादी कर ली है। इतना कहने के बाद युवती ने फ़ोन काट दिया।
बेटी के साथ अनहोनी होने कि आशंका में छात्रा की माँ ने थाने में तहरीर देकर करवाई की मांग की है। छात्रा के प्रेम-प्रसंग से उसके घर वाले अनजान थे जबकि उसके प्रेमी के घर वालों को सब कुछ पता था।
ये भी पढ़ें: Deoria में नवविवाहिता शादी के 7वें दिन प्रेमी के साथ फरार, ससुराल में हड़कंप
दरअसल, जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की 21 साल की युवती क्षेत्र के ही एक कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। कॉलेज में पढाई के दौरान उसी क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया। धीरे धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। दोनों के प्रेम-प्रसंग के के बारे में युवती के परिजनों को कुछ नहीं पता था बल्कि युवक के परिजनों को सब कुछ पता था।
जानकारी के मुताबिक युवती के पिता नहीं हैं। उसकी माँ ही उसका देख-भाल करती हैं। 15 जुलाई को छात्रा अपनी माँ से बताकर निकली की वो कॉलेज जा रही है। जब वो शाम तक घर वापस नहीं आई तो माँ परेशान हो गई। परिजन चारो ओर युवती की तलाश करने लगे लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चला।
इसी दौरान छात्रा ने घर के मोबाइल पर कॉल कर कहा- आपलोग मुझे कहीं ढूंढिए मत। मैंने मंदिर में शादी रचा ली है। परेशान होने की जरूरत नहीं है। पुलिस को दिए तहरीर में छात्रा की माँ ने बताया है कि प्रेमी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। धोखा देकर और मंदिर में ले जाकर उससे शादी भी कर ली है।
ये भी पढ़ें: Deoria Crime: जान से मारने की धमकी देकर किशोरी किया दुष्कर्म, परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज
खुखुंदू के थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि अगर उसने अपनी मर्जी से बिना कि के दबाव के शादी की है कानूनी रूप से बिलकुल गलत नहीं है। छात्रा की माँ से मिली तहरीर के आधार पर छात्रा की तलाश की जा रही है।