Deoria News

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में नहाते समय का वीडियो बनाकर वायरल करने एक मामला सामने आया है। यहाँ एक देवरानी ने अपनी जेठानी का नहाते समय वीडियो बना लिया उसके ननद को भेजकर वीडियो वायरल करा दिया।

इसको गांव में पंचायत भी हुई लेकिन उसका कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। पीड़िता की तरफ से तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

चलिए जानते है क्या है पूरा मामला ?

जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला नहा रही थी तभी उसकी देवरानी ने नहाते समय का वीडियो बना लिया। वीडियो बनाकर देवरानी ने अपनी ननद के पास भेज दिया। ननद ने वीडियो को गांव के कुछ युवकों को भेज दिया। धीरे-धीरे वीडियो पुरे गांव में वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें: Deoria में 2 महीने के लिए धारा 144 लागू, बिना अनुमति नहीं कर सकेंगे ये काम

जब मामले की जनकारी जेठानी को हुई तो उसने ये बात बेंगलुरु में काम कर रहे अपने पति को बताई। पत्नी ने पंचायत के लिए गांव में लोगों को इकठ्ठा किया। पंचायत में मामले का कोई समाधान नहीं निकला।

थक-हारकर पीड़ित जेठानी अपने पति के साथ खुखुंदू थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। पीड़िता ने बताया कि पंचायत के दौरान भी लोगों ने वीडियो देखा। खुखुंदू थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया मामले में तहरीर मिली है। मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Deoria News: दहेज के लालच में पति ने मासूम के साथ पत्नी को छोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?