Deoria News

Deoria News: दहेज़ प्रथा इस समय हमारे समाज में दीमक की तरह लग गया है। आए दिन बहन बेटियां दहेज़ की वजह से प्रताड़ित की जा रही हैं। या फिर घर से निकल दी जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला देवरिया जिले से सामने आया हैं। यहाँ एक विवाहिता 6 महीने की बेटी के साथ न्याय के लिए दर दर को ठोकरे खा रही हैं।

2023 भाटपार रानी की रहने वाली रूशाली बरनवाल की शादी जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहन रोड के रहने वाले सूयस बरनवाल के साथ हुई थी। रूशाली की 6 महीने की एक बेटी भी हैं। रूशाली को दहेज़ के लिए पति सूयस बरनवाल ससुर गोविंद बरनवाल सास सुमन बरनवाल प्रताड़ित करते थे। जिससे तंग आकर रूशाली बेटी को लेकर मायके रहने लगी।

ये भी पढ़ें: Deoria में 2 महीने के लिए धारा 144 लागू, बिना अनुमति नहीं कर सकेंगे ये काम

रूशाली बरनवाल अपने 6 महीने की बेटी को लेकर लगातार अधिकारियों की चक्कर काट रही है। और अपने पति सूयस बरनवाल ससुर गोविंद बरनवाल सास सुमन बरनवाल एवं अन्य के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज कर चुकी है। उसके बाद भी महिला थाना आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं कर रही हैं और आरोपि अभी तक खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है।

वही रुशाली बरनवाल का कहना है कि मुझे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ना दिया जा रहा था। कभी-कभी मेरा हाथ पैर बांधकर मुझे मारा पीटा जाता था। और तो और कभी-कभी मुझे जान से मरने का भी प्रयास किया गया। अब जब मैं देवरिया आती हूँ कुछ लोग हमारा पीछा करके हमें धमकियां देते हैं। मुझे डर है कि यह लोग कहीं मेरी हत्या न करवा दे। में इंसाफ चाहती हूं।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?