Site icon Sachchai Bharat Ki

Deoria News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिव्यांग बंधु की बैठक आयोजित

Deoria News

जिलाधिकारी की विशेष पहल पर 56 दिव्यांगजनों को पीएवाई के तहत मिला अपना आवास

Deoria News: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में शनिवार को रुद्रपुर तहसील सभागार में दिव्यांग बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में दिव्यांगजनों के हित मे चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा हुई।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में दिव्यांगजनों को समर्पित समेकित विद्यालय के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। कुल 17 करोड़ रुपए की लागत से समेकित विद्यालय का निर्माण किया जाएगा जिसमें विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगजनों को शिक्षा उपलब्ध कराने की सुविधा होगी। इसमें 100 छात्रों के रहने की सुविधा होगी। इसके अलावा 14 प्रशासनिक भवन भी होंगे। भूमि मेहड़ा पुरवा के पास चिन्हित की गई है, जिसका निरीक्षण एसडीएम सदर एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने किया है।

ये भी पढ़े: Deoria News: जिलाधिकारी ने किया गेहूँ क्रय केंद्र का निरीक्षण, जानिए गेंहूं का सरकारी रेट क्या है

जिलाधिकारी ने अप्रैल के महीने में सर्वे कर ऐसे सभी दिव्यांगजनों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है जो आवास की पात्रता धारण करते हैं। जिलाधिकारी की विशेष पहल पर अभी तक विभिन्न श्रेणियों के 56 दिव्यांगों को पात्रता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पात्र दिव्यांग को आवास उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है।

जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जनपद में कुल 4,595 दिव्यांग बच्चे परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालयों में दिव्यांग चार्टर एवं रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो दिव्यांग मित्र बनाये जाने का निर्देश भी दिया। डीएम ने प्रत्येक सोमवार को मेडिकल कॉलेज के नियंत्रण अधीन जिला अस्पताल में आयोजित होने वाले विशेष दिव्यांग कैंप को यूजर फ्रेंडली बनाने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़े: Deoria News: डीएम की उपस्थिति में शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने दिव्यांगजनों को सुमिचित सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जाएगा।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया की जनपद में कुल 1223 दिव्यांगजन को पेंशन दिया जा रहा है। 147 दिव्यांगजन सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत हैं, जिन्हें रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी की पहल पर प्रत्येक तहसील दिवस में आयोजित होने वाले विशेष कैंप में 462 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा चुका है।

ये भी पढ़े: Deoria News: ईट-भट्ठे की दिवार गिरने से दो मजदूरों की मौत, सात घायल

बैठक में सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, एलडीएम अरुणेश कुमार, सचिव रेडक्रॉस अखिलेंद्र शाही, सच्चिदानंद वर्मा, संतोष शुक्ला, राकेश सिंह, राकेश चौबे, गिरीश गिरी रामाश्रय, आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version