Deoria News

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक गांव की रहने वाली 4 बच्चो की माँ प्रेमी के साथ फरार हो गई है। पीड़ित पति ने तहने में तहरीर देकर आरोपी खिलाफ कार्रवाई की मांग की और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित पति से तहरीर मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।

आइए जानते है क्या है पूरा मामला ?
दरअसल जिले के मईल थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली एक महिला के पति ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 19 जुलाई को मेरी पत्नी घर से पैसा लेकर छोटे बेटे के साथ दवा कराने के लिए अस्पताल जाने के लिए निकली थी। जब शाम तक वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कही पता नहीं चला।

ये भी पढ़ें: Deoria: कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलकर किया युवती के साथ दुष्कर्म, शादी न करने पर वायरल करने की धमकी

पीड़ित ने बताया कि उसके पड़ोस का एक युवक है जो रिश्ते में भतीजा लगता है। वो दिल्ली में रहकर मेरे साथ ही काम करता था। दिल्ली में मैं पुरे परिवार के साथ रहता था। भतीजे का हमेशा मेरे घर आना-जाना रहता था। वह हमेशा मेरी पत्नी को बहकता रहता था।

जिसकी वजह से पीड़ित अपने परिवार को लेकर घर चला आया। उसी दिन से युवक, मेरी पत्नी और बेटा गायब हैं। हालाँकि युवक के परिजनों को इसके बारे में साडी जानकारी है।

पीड़ित पति का आरोप है कि जब मैं आरोपी युवक के दरवाजे पर पूछने गया तो उसके परिजन गली-गलौच के साथ साथ मारने-पीटने भी दौड़ने लगे। किसी तरह से मैं अपनी जान बचा के भाग निकला।

मईल थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पति के तरफ से तहरीर मिली है। जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास