Site icon Sachchai Bharat Ki

Deoria News: भलुअनी के बहोर धनौती में जन जागरुता शिविर 5 अप्रैल को निर्धारित

Deoria News

Deoria News: मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में 5 अप्रैल को सुबह11 बजे से विकास खण्ड भलुअनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहोर धनौती में चौपाल कार्यक्रम/जन जागरुता शिविर आयोजित किया जायेगा।

इसके आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी बरहज, क्षेत्राधिकारी बरहज, खण्ड विकास अधिकारी भलुअनी को निर्देशित किया है कि वे योजनाओं से संबंधित स्टाल लगायेंगे एवं अपने-अपने विभाग के योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को देंगे तथा लिखित रूप से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़े: Bhatpar Rani में 3 लोगों को 6 माह के लिए किया गया जिला बदर

ग्राम पंचायत बहोर धनौती में जन आरोग्य मेलों का आयोजन किया जाए, जिसमें आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड का वितरण आदि की व्यवस्था, सभी प्रकार के ऋण वितरण की व्यवस्था, कृषि संयंत्रों के वितरण की व्यवस्था की जायेगी तथा कृषि फसल बीमा के सम्बन्ध में कृषकों को जानकारी दी जायेगी।

ये भी पढ़े: Deoria News:विधायक की उपस्थिति में डीएम व एसपी ने रुद्रपुर तहसील में की सुनवाई

प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल तथा जनसामान्य को उपलब्ध कराए जाने वाले अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन, गाँव की सफाई तथा सैनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था, विधवा पेंशन/वृद्धावस्था पेंशन/विकलांग पेंशन के कैम्प, खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को दिये जाने की व्यवस्था, धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण, कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।

प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया। Deoria News

Exit mobile version