Deoria News: प्रेमिका से मिलने घर गया था युवक, पुलिस को देखकर फंदे से लटका

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक आत्महत्या का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिससे सुनने के बाद हर कोई चौक जायेगा। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था तभी प्रेमिका के भाई ने प्रेमी को देख लिया और बाहर से दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची युवक फंदा बनाकर फंखे झूल गया। गनीमत रही कि पुलिस ने युवक कि जान बचा ली।

ये है पूरा मामला
दरअसल, जिले के एक गांव में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुँच गया। जहाँ वह कमरे के के छज्जे पर चढ़कर चिप गया। इसी दौरान प्रेमिका का भाई कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहा था जिसकी नज़र उस युवक पर पड़ गई। इसके बाद प्रेमिका का भाई धीरे से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और ताला लगा दिया। फिर परिजनों को इसकी सूचना दी और पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। तब युवक की प्रेमिका कमरे में नहीं जा पाई थी।

यह भी पढ़ें:- UP Crime: ऋषि दत्त मिश्रा ने रामायण की प्रति और हनुमान जी की फोटो जलाया

सूचना मिलते ही PRV 112 की मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर प्रेमी युवक कमरे का दरवाजा अनादर से बंद कर लिया और पंखे से फंदा लगाकर झूल गया। युवक फंदे पर झूलता देख आनन-फानन में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जल्दी से फंदे पर झूल रहे युवक को निचे उतरा और तुरंत अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। फंदे पर लटकने से युवक का गला कस गया था गनीमत रही कि युवक जान बच गई।

दूसरी तरफ सूचना मिलते ही लड़के के परिजन भी मौके पर पहुँच गए और हंगामा शुरू कर दी। उन्होंने ने युवकी भाइयों पर लड़के को मरने के कोशिश का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने लड़की के दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया लेकिन देर शाम तक कोई तहरीर ना मिलने पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या में Ram Mandir प्रतिष्ठा के बाद 13 और मंदिरों की भव्य योजना

मिली जानकारी के मुताबिक युवक-युवती का प्रेम प्रसंग पिछले डेढ़ साल से चल रहा था। परिजनों ने पहले भी प्रेमी युगल को पकड़ा था लेकिन दोनों को हिदायत देकर छोड़ दिया था। उसके बाद भी दोनों चोरी-छिपे मिलते थे। बीते मंगलवार को युवती के माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे। जैसे ही इसकी भनक प्रेमी को हुई वो तुरंत लड़की के घर पहुँच गया। लड़की के जानकारी में प्रेमी कमरे के अंदर घुसकर छज्जे पर चढ़ गया।

इसी दौरान लड़की का भाई कोचिंग के जा रहा था तभी उसने बहन के प्रेमी को देख लिया। उसके तुरंत दरवाजा बंद करके परिजनों मको सूचना दी और पुलिस को बुला लिया। पुलिस को देखकर प्रेमी डरकर लड़की के दुपट्टे से फंदा बनाकर फंखे से लटक गया। पुलिस ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे बाहर निकला और अस्पताल पहुँचाया जहां युवक की जान बच गई। Deoria News

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब