Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक परिषदीय विद्यालय में तैनात महिला टीचर के साथ सोनभद्र के रहने वाले एक सिपाही के द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी सिपाही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रूपए की मांग कर रहा है। पीड़ित शिक्षिका ने पहले कोतवाली थाने में तहरीर दी लेकिन सुनवाई ना होने पर शुक्रवार को एसपी से मुलाक़ात की।
यह भी पढ़ें:- Deoria News: हज-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक
मामला सामने आने के बाद एसपी ने कोतवाली पुलिस को जाँच करने का आदेश दिया है। महुआडीह थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला परिषदीय बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। वही महिला शहर के एक मोहल्ले में किराये के मकान में रहती है। पीड़िता का आरोप है कि 2021 में ऑनलाइन वेबसाइट से महिला शिक्षक का नंबर निकाल कर सोनभद्र के राबर्टसगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक शादी के लिए बातचीत करने लगा। युवक वाराणसी में उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है।
महिला का कहना है कि 11 नवंबर 2021 को सिपाही फ़ोन कर देवरिया आ गया और मेरे कमरे पर पहुँच गया। इसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कि घटना को अंजाम दिया। जब महिला को इसकी जानकारी हुई तो महिला ने उससे बातचीत की। वो शादी का जहनासा देता रहा लेकिन अब शादी से मुकर रहा है।
यह भी पढ़ें:- Aligarh UP: पुलिसकर्मी ने पुलिस स्टेशन के अंदर महिला के सिर में मारी गोली
साथ महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। महिला शिक्षक अभी उसके फ़ोन पर 50 हजार रूपए तक भेज चुकी है। अब आरोपी सिपाही 5 लाख रूपए की मांग कर रहा है पैसे ना देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।