Site icon Sachchai Bharat Ki

Deoria: Sanskar Bharti द्वारा आयोजित बाल गोकुलम कार्यक्रम में बच्चों के साथ हुआ पक्षपात

Sanskar Bharti

Sanskar Bharti

देवरिया जिले की संस्कार भारती (Sanskar Bharti) हर वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के आस पास बाल गोकुलम कार्यक्रम का आयोजन करती है,जिसमे छोटे-छोटे बच्चे श्री कृष्ण की वेशभूषा में सजकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हैं, जिसमें उन्हें प्रथम, द्वितीय,तृतीय और सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है,
इस बार देवरिया के सुगर मिल ग्राउण्ड के पास संस्कृति हाल में हुआ ये कार्यक्रम विवादों में घिर रहा,
आयोजन समिती के लोगों ने जमकर पक्षपात किया ऐसा वहाँ प्रतिभाग किये बहुत से बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाया,
देवरिया खास के तनय मौर्य की माता नेहा मौर्य ने बताया कि जब अपने लोगों में ही पुरस्कार का बंदरबाट करना था तो ये लोग कई स्कूलों में घुम-घूमकर बच्चों को क्यों बुलाए, ऐसा करके ये लोग बच्चों के मनोबल को तोड़ने का कार्य किये हैं।शिकायत करने पर आयोजन समिती के लोग अनसुना कर दिए।ये तो तानाशाही हुई,ये लोग ऐसा ही करेंगे तो ऐसे में भविष्य में इनके कार्यक्रम में कोई अपने बच्चों को लेकर नहीं जाएगा।

पहले भी ये कार्यक्रम विवादित रहा है ये,पहले भी कार्यक्रम में बुलाए गए लोगों ने भी बताया कि ऐसा तो ये लोग हमेशा से ही करते आये हैं, पर ऐसे में बच्चों का मनोबल टूट जाता है ये बहुत गलत है।

Exit mobile version