देवरिया: गुरुवार को उ0नि0 राधेश्याम चौधरी मय हमराह धीरेन्द्र राय, प्रवीण कुमार चौहान, अजय कुमार यादव द्वारा सुदामा चौराहे पर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि तभी एक व्यक्ति रनिहवां से सुदामा चौराहे की तरफ आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया।
ये भी पढ़िए: देवरिया: भलुअनी पुलिस ने गैंगेस्टर ऐक्ट में वांछित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता .निगम चौहान पुत्र अशोक चौहान सा0 रनिहवां थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया बताया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 01 अदद नाजायज देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। बरामद एक अदद देशी तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस को कब्जे में लेते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये थाना रूद्रपुर पुलिस द्वारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।