देवरिया: बरहज थाना क्षेत्र के समोगर गांव की किशोरी और 10वीं की छात्रा निकिता पाल पुत्री बृजमोहन पाल बाथ रूम में बेहोश पड़ी थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।
शुक्रवार को निकिता पाल बाथ रूम में बेहोश पड़ी थी। परिजन उसे अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निकिता पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। बृहस्पतिवार को स्कूल में उसे कोविड का टीका लगने से बुखार हो गया था।
सुबह बाथ रूम में वह अचेत पाई गई। इस संबंध में महेन चिकित्सा प्रभारी डॉ.हरेंद्र कुमार ने बताया कि बाथ रूम में गिरने से उसके सिर में चोट लगने की बात सामने आ रही है।