Deoria threat: देवरिया जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है जहां एक युवक ने एक युवती से पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। फिर अश्लील तस्वीरें वायरल की। इतनी ही नहीं, वीडियो भेजने की धमकी देनी शुरू कर दी। इस मामले में पीड़िता ने अपने परिवार को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विरूद्ध कार्रवाई की शुरुआत की है।
शादी के बाद हुई बातचीत बंद
दरअसल, पहले इंस्टाग्राम से युवक और युवती में दोस्ती हुई। दोनों में बातचीत हुई। धीरे-धीरे बातों का सिलसिला बढ़ने लगा। इसके बाद दोनों में काफी नजदीकियां बढ़ गई। जानकारी के मुताबिक, युवती की शादी दूसरी जगह हो गई उसके बाद दोनों की बातचीत बंद हो गई। इससे नाराज़ युवक ने विवाहिता के ससुरालियों और विवाहिता को अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने यह बात अपने पिता को बताई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
क्या है पूरा मामला
मामला दवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र का है। खुखुन्दू की निवासी युवती की नजदीकियां इंस्टाग्राम पर एक युवक से हो गई। इसी बीच युवती की शादी दूसरी जगह हो गई। युवती और युवक से बातचीत बंद होने से युवक आहत हुआ और युवती के ससुरालियों और उसे अश्लील विडियो और तस्वीरें भेजने की धमकी देने लगा।
शिकायत दर्ज कराई
युवक की इन हरकतों से परेशान होकर युवती ने अपनी पिता और ससुराल वालों को सारी बात बताई। घटना के बारें में पता चलते ही से ही युवती के पिता ने खुखुन्दू थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी अज्ञात युवक के विरूद्ध आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र ही सर्विलांस के माध्यम से युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Deoria News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, युवती की तहरीर से उठा बड़ा सवाल