Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया ट्रक की टक्कर से एक मासूम की मौत हो गई। मामला खुखुन्दू थाना क्षेत्र के भटनी-भरथुआ मार्ग पर श्याम पुर धोबी गांव में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक राकेश यादव के घर में घुस गया। जिससे एक मासूम की मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसका पिता भी घायल हो गया। बता दें कि परिवार के साथ सभी लोग गर्मियों की छुटि्टयां मनाने आया था।
कब हुआ हादसा
ननिहाल में आया मासूम मयंक अपने पिता बृजेश के साथ बरामदे में खेल रहा था। ट्रक की टक्कर से बरामदे का पिलर टूटकर मयंक पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पिता बृजेश भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने क्रेन से ट्रक को बाहर निकलवाया तब पता चला कि ट्रक का चालक भी उसी में दबा पड़ा है। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवाया। वहीं मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
दो दिन पहले था ससुराल
रुद्रपुर कोतवाली के जोकहां छावनी निवासी बृजेश यादव अपनी पत्नी शीला, बेटी रिधम और बेटे मयंक के साथ मुंबई में रहते थे। बच्चों के स्कूल की छुट्टी होने पर उनके जिद करने पर गांव आए थे। ननिहाल जाने की जिद पर शीला अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके आ गई। दो दिन पहले बृजेश भी ससुराल आ गए थे।
पुलिस अब तक घटना की तहरीर नहीं प्राप्त कर पाई है। मुंबई जाने के लिए तैयारियों में जुटा परिवार ने कल तीन बजे एक अनियंत्रित ट्रक के घर में घुस जाने से उनके बच्चे मयंक की मौत हो गई। घायल बच्चे की मां शीला ननिहाल में बेहोश हो गईं। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Deoria Crime: पैसे के लिए दो भाइयों ने की भाई की हत्या, पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप