Deoria Victim: देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने अपनी दर्दभरी कहानी साझा की है। इस मामले में युवती ने आरोप लगाया है कि उसे एक युवक ने शादी का झांसा देकर धोखा दिया और अवैध संबंध बनाया।
जानिए क्या है पूरा मामला
युवती की बयान के अनुसार, वह एक सामान्य जीवन जी रही थी जब उसे इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवक से मिला। बता दें कि लगभग 8 महीने पहले एक युवक जो भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम मुडेरा का रहने वाला दीपक सिंह से इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता बन गया। इसके कुछ समय बाद, युवक ने युवती से शादी करने का प्रस्तावना रखा। लगभग 1 महीने पहले दोनों प्रेमी मंदिर में शादी कर लेते हैं। इसके बाद दोनों ने, इसी महीने कि 14 तारीख को कोर्ट मैरिज करने की रजाबंदी जताई। जिसके बाद युवक अपने प्रेमिका को अपने घर ले गया। दो दिनों तक सब कुछ ठीक चला। लेकिन अचानक युवक के घर वालों ने युवक-युवती को घर से निकाल दियाथ। जिसके बाद दोनों ने शहर में किसी किराए के रूम पर कुछ दिन साथ रहने की व्यवस्था की।
अचानक युवक हुआ फरार
घरवाले के बर्खास्त करने के बाद जब दोनो साथ रह रहे थे। तो अचानक एक दिन युवक रूम छोड़कर चला गया। इसके बाद उसके प्रेमी ने उससे संपर्क भी नहीं किया और अपने मोबाइल को बंद कर दिया। युवती को इस सब के बाद बेहद दुःख हुआ और वह भलुअनी थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाने गई, लेकिन वहां उसकी शिकायत को ठुकरा दिया गया।
कानून व्यवस्था से कोई राहत नहीं
फिर उसने देवरिया जाकर अपनी दर्दभरी कहानी को सुनाया, लेकिन थाने में भी उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। युवती ने रो-रो कर अपनी आपबीती बताई और कहां की यहां की कानून व्यवस्था ऐसी होती है केवल मुझे घुमाया जा रहा है। युवक ने मुझसे शादी का झांसा देकर मेरे साथ अवैध संबंध बनाया। मैं उस युवक के चलते अपना परिवार छोड़ चुकी हूं। अब मैं कहां जाऊं। किससे न्याय मांगू।
Deoria threat: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर अश्लील तस्वीरें वायरल करने की दी धमकी, जानें पूरा मामला