Deoria News, Wedding Tragedy, Accident, Mourning, Fatalities, Baraatis killed, car crash, Deoria, Yamuna Expressway, Noida, Uttar pradesh , UP news, Bihar, Bihar deoria, 5 dead in accident,

Deoria Wedding: उत्तर प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसके बाद शादी के घर में मातम छा गया है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा से बिहार के देवरिया जा रही कार शनिवार देर रात एत्मादपुर पुलिस थाने की सीमा के तहत यमुना एक्सप्रेसवे पर कुबेरपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार होने के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस भीषण हादसे में पांच बरातियों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग हुए घायल। दो को दिल्ली रेफर किया।

काफी खतरनाक था हादसा

आपको बता दें कि हादसा इतना भयंकर था कि इसमें दूल्हे के भाई समेत 5 लोगों की मौत हो गई है, तीन लोग अभी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के अनुसार अभी तक की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि टायर फटने से ये हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर थी। अचानक टायर गर्म होने के बाद फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। बारात में जा रहे अन्य लोगों की गाड़ियां साथ चल रही थीं। हादसे के बाद दूसरी गाड़ियों में जा रहे बरातियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायलों को किसी तरह क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। 

मृतक की पहचान

दरअसल, मरने वालों में संजय (35), प्रवीन (19), सुदेश (25),चंदन (28) और गौतम (25)शामिल हैं। सभी दूल्हे पक्ष के लोग थे और बारात लेकर जा रहे थे। सभी घायल इंब्रायड्री का काम करते थे। मृतक गौतम दूल्हे संतोष का भाई है। मृतक प्रवीण पटना के प्रहलादपुर का रिश्तेदार है। वहीं संजय शर्मा पड़ोसी हैं। चंदन और सुदेश गौतम के दोस्त हैं। राहुल यादव नामक घायल को छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि कार सुदेश की थी और वो ही खुद ड्राइव कर रहा था। हादसे के बाद शादी कैंसिल कर दी गई है।

क्या है दुल्हन पक्ष का हाल

दुल्हन पक्ष की बात करें तो वे देवरिया जिले के बरहज नगर पालिका क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड के रहने वाले है। रमाकांत पटेल की 6 बेटियां हैं। वे चार बेटियों की शादी कर चुके है। पांचवी बेटी प्रियंका की शादी कर रहे थे।प्रियंका की दो महीने पहले इंगेजमेंट हुई थी। रमाकांत इंदौर में किसी कंपनी में एक छोटी सी नौकरी करते हैं। वही, उनकी पत्नी मीरा देवी और बेटियां घर पर ही रहती हैं। जब हादसे की सूचना देवरिया में प्रियंका (दुल्हन) व उसके परिवार वालों को हुई तो घर में मातम छा गया। एक दिन पहले ही हल्दी और गंगा पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था। सभी रिश्तेदार जुटे थे लेकिन ऐसी अनहोनी हुई कि खुशियां पल भर में गम में बदल गईं।

यह भी पढ़ें: Deoria News: प्रेमिका से मिलने घर गया था युवक, पुलिस को देखकर फंदे से लटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब