Site icon Sachchai Bharat Ki

जिला कारागार देवरिया में International Yoga Day पर किया गया योग शिविर का आयोजन

International Yoga Day

International Yoga Day

देवरिया 21 जून: आज राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश जे0पी0 यादव के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर जिला कारागार देवरिया में निरूद्ध बंदियों के साथ योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के प्रभारी सचिव कुॅवर रोहित आनंद द्वारा बताया गया कि नियमित योग से ही शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता हैं और स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का वास हो सकता हैं। उन्होंने बताया कि पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया गया। योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार हैं, जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता हैं। योग से ही शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती हैं। इस अवसर पर उन्होंने वहॉ उपस्थित समस्त निरूद्ध बंदियों से यह अपील की कि आप नियमित रूप से योग अवश्य करें ताकि आप मानसिक रूप से स्वस्थ बनें रहें।

ये भी पढ़िए: Khampar Police ने की हत्या की घटना का खुलासा, आलाकत्ल के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त धर दूबे ने कहा कि योग एक प्रकार की ऊर्जा हैं, जो साधक को पूरी उम्र बिमारियों से बचाती हैं। योग के अभ्यास से दिमाग और ह्दय स्वस्थ रहता हैं। मन प्रफुल्लित और तंदरूस्त होता हैं। शरीर के लिए योग काफी फायदेमंद होता हैं। उन्होंने कहा कि जैसे जीवन के लिए हवा जरूरी हैं, वैसे ही योग हमारे जीवन में काफी जरूरी हैं। जिला कारागार परिसर को नियमित रूप से स्वच्छ रखा जायें, बंदियों को संतुलित आहार दिया जायें तथा नियमित रूप से व्यायाम करने पर जोर दिया जायें। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग करने का लाभ तभी संभव हैं जब हम नशे की सेवन से कोसों दूर रहें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कारागार प्रभारी अधीक्षक राजकुमार वर्मा, डिप्टी जेलर के0के0 दीक्षित, वंदना , अरविंद , रूपेश , राजू यादव व अन्य लोग उपस्थित रहें।

https://youtu.be/VPAiTKnwxIQ
Exit mobile version