देवरिया: जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद में मतदाता सूचना पर्ची का वितरण प्रारंभ हो चुका है। 26 फरवरी तक सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची उपलब्ध करा दी जाएगी। मतदाता सूचना पर्ची के वितरण का कार्य बीएलओ कर रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रतिशत 80 से भी अधिक करने के लिए मतदाताओं को समय से मतदाता सूचना पर्ची का वितरण कराया जा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जनपद के सभी 23,61,480 मतदाताओं को मतदान से 5 दिन पूर्व मतदाता सूचना पर्ची उपलब्ध हो जाए। इस सूचना पर्ची के माध्यम से मतदाता को अपने बूथ एवं वोटर लिस्ट में क्रमांक की जानकारी मिल जाएगी।

मतदान के दिन इस पर्ची के साथ चुनाव आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पहचान पत्र अथवा 12 अन्य पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, सरकार/पीएसयू द्वारा कर्मचारियों के लिए जारी सेवा पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड, सांसद/विधायक/विधान परिषद के सदस्यों को जारी किये गए सरकारी पहचान पत्र में से किसी भी एक पहचान पत्र के साथ मताधिकार का प्रयोग किया जा सकता है।

यदि मतदाता सूचना पर्ची न मिले तो क्या करें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी कारणवश वोटर को मतदाता सूचना पर्ची नहीं मिल पाती है तो उसे घबराने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। मतदान के दिन 3 मार्च को प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर बीएलओ उपलब्ध रहेगा, जिससे संपर्क करके मतदाता सूची में अपना क्रमांक एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हैं।

वोटर गाइड का हो रहा है वितरण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी सभी सूचनाओं से अवगत कराने के लिए इस बार वोटर गाइड का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने 5,90,445 वोटर गाइड उपलब्ध कराई है।मतदाता सूचना पर्ची के साथ ही प्रति परिवार एक वोटर गाइड का वितरण भी किया जा रहा है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?