Site icon Sachchai Bharat Ki

देवरिया: जिलाधिकारी ने यातायात जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत परिवहन विभाग के जागरूकता वाहन रैली को कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन करें। जिंदगी अनमोल है।

वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन न करने से कोई अप्रिय घटना हो सकती है और जीवन संकट में आ सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। नशा करके वाहन कभी ना चलाएं। ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग से बचे। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।

ऐसे ही कई अन्य छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर लोग अपनी और अपने परिवार के जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय सड़क सुरक्षा 24 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान ऐसे ही अन्य कई जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, पीटीओ अनिल तिवारी, जीआईसी के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा, आरआई प्रदीप यादव, उप निरीक्षक रामबृक्ष यादव सहित कई अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।

Exit mobile version