Site icon Sachchai Bharat Ki

DTC Viral Video: अश्लिलता की हद्द पार, बिकिनी पहन DTC बस में चढ़ी महिला

DTC, Viral Video, Obscenity, Bikini Controversy, Public Transport, Social Media Controversy, Public Behaviour, DTC Viral Video, Woman Wears Bikini , Boards DTC Bus, DTC Bus, Viral video on social media, Social media,

DTC Viral Video: दिल्ली मेट्रो के बाद अब बस अश्लिलता भारी वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला दिल्ली बस में सवार है। इस वीडियो को देखने वाले कुछ लोग हैरान है तो कुछ लोग काफी मजे लेते दिख रहे है।  वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उस महिला को बिलकुल भी शर्मिंदगी महसूस नहीं हुई। महिला को देखकर ड्राइवर-कंडक्टर हंसने लगे। महिला ने कुछ यात्रियों को भद्दे इशारे भी किए।

यह भी पढ़े: Aurangabad: बिहार के इस गांव में हुआ वोटिंग का बहिष्कार, आखिर क्या है वजह

हालांकि बस में बैठे लोगों ने महिला को इग्नोर किया और उसके खिलाफ शिकायत भी नहीं की। महिलाओं ने उस महिला को बस से उतरने और कपड़े पहनने को कहा, लेकिन एक शख्स ने अपने मोबाइल में महिला का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो देखकर X यूजर्स ने भी खूब मजे लिए।

सोशल वीडियो पर वायरल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक लड़की अर्धनग्न हालत में बस में चढ़ती है। उसके सवार होते ही वहां मौजूद लोग शरमा जाते हैं। उसे देखकर हर कोई चौंक जाता है। इसके बाद धीरे-धीरे वहां बैठे लोग चले जाते हैं और बस खाली हो जाती है। अर्धनग्न लड़की बस में इधर-उधर घूमती रहती है। इसी बीच सामने बैठे किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़े: Unique Wedding Rituals: पाली के अनेक आनोख मान्यता, शादी से लेकर संतान प्राप्ति की परंपरा

10 मिनट में उतर लड़की

DIMTS से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार को कलस्टर बस DL1PD 5819 GHD 1 रूट नंबर 926/26 पर घटी। अधिकारी ने बताया कि यह बस शिवाजी स्टेडियम की ओर जा रही थी कि तभी पंजाबी बाग बस स्टैंड पर यह लड़की अर्धनग्न स्थिति में बस में चढ़ी, जहां ड्राइवर और यात्रियों ने आपत्ति जताई। इसी दौरान किसी ने पीसीआर को फोन किया और 10 मिनट के बाद यह लड़की बस से उतर गई।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Voting: पहले चरण के मतदान शुरू, इन राज्यों में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

Exit mobile version