देवरिया में रविवार से चल रहे तीन दिवसीय बेसिक बाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुशीनगर जनपद का प्रतिनिधित्व कर रहे दुदही ब्लाक की प्राथमिक बालिका वर्ग ने खोखो व कबड्डी में फाइनल जीतकर विद्यालय व ब्लाक का नाम रोशन किया है। वहीं कसया व दुदही ब्लाक के सम्मिलित प्राथमिक वर्ग के बालकों की टीम ने जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए कबड्डी के मंडल स्तरीय खिताब पर कब्जा कर लिया। उक्त टीमें गोरखपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
सोमवार को प्रतियोगिता में दुदही ब्लाक की प्राथमिक विद्यालय बतरौली धुरखड़वा की टीम ने कुशीनगर जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए खोखो प्रतियोगिता के कड़े मुकाबले में महराजगंज को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
वहीं इसी ब्लाक की कन्या प्राथमिक विद्यालय गौरीश्रीराम टीम की बालिकाओं ने कुशीनगर जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए महराजगंज प्राथमिक बालिका वर्ग को कबड्डी के एक तरफा मुकाबले में 31-5 के विशाल अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। कबड्डी मुकाबले में कसया व दुदही ब्लाक के प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने जनपद कुशीनगर का प्रतिनिधित्व करते हुए महराजगंज प्राथमिक संवर्ग की टीम को 37-12 के भारी अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
खेल के नोडल अधिकारी बीइओ अजय कुमार तिवारी, जनपदीय व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्र, क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव, पूर्व एबीआरसी ओपी सिंह, खेल अनुदेशक अमित कन्नौजिया, राजेश यादव, पुण्य प्रकाश गिरी, आफताब आलम व महेंद्र की देखरेख में प्रतिभाग कर रही टीमों की स्वर्णिम सफलता पर बीएसए विमलेश कुमार, बीइओ दुदही अनिल कुमार मिश्र, विशिष्ट बीटीसी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, एआरपी अनिल सिंह, विमलेश प्रताप सिंह, धनन्जय मिश्र, अलका ओझा, अरविंद दुबे, रवि आर्य, मंगल, शरद शुक्ल, राकेश कुमार, प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र राय, मंत्री राम निवास जायसवाल, उपाध्यक्ष अशोक यादव, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बांके बिहारी लाल, मंत्री योगेंद्र शर्मा, विद्या सिंह, मुनौव्वर अंसारी, सेवरही के व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र सिंह आदि ने बधाई दी।