देवरिया: शनिवार को जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत जनपद के समस्त ब्लाक में 2733 बूथों पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सम्बंधित बीएलओ एवं प्रधानध्यापक ने छात्र छात्राओं एवं ग्रामवासियों,तथा वरिष्ठ मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें जागरूक किया। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अपील भी किया ।
ये भी पढ़िए: देवरिया: गलती से आया 17 करोड़ 76 लाख 93 हजार 925 रुपए का बिजली बिल
इसी क्रम में बीआरसी बैतालपुर में मतदान की शपथ दिलाई गई और खण्ड शिक्षा अधिकारी बैतालपुर नवनीत चौबे ने वीडियो अपील जारी करके लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी, शिखर शिवम त्रिपाठी, ब्लाक नोडल अनुज पांडेय,विजय प्रताप आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए: खामपार पुलिस द्वारा 10000 रू. इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
अनंत आदर्श इंटर कालेज गनियारी मदनपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओ को अपने मतदान का प्रयोग जिम्मेदारी समझकर करनी चाहिए इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली के मध्यम से लोगो को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
ये भी पढ़िए: भटनी: सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, मासूम बच्चें की चली गयी जान।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक चन्द्र पाल राव, जय कृष्ण चन्द्र ,उमाकांत कुशवाहा , राजेन्द्र कश्यप ,श्री नागेंद्र कुमार प्रमोद सिंह, विजय प्रताप सिंह , व अन्य संबंधित कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।