Elon Musk Richest Man: Tesla के सीईओ Elon Musk एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए है। दरअसल, उन्होंने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को पछाड़कर पहली जगह हासिल की है। आपको बता दें कि एलन मस्क की संपत्ति पिछले 24 घंटे में 6.98 अरब डॉलर बढ़ गई है। वहीं, 2023 की शुरुआत से लेकर अबतक मस्क की संपत्ति में 50.10 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
दूसरे से पहले का सफर
ट्विटर डील (Twitter Deal) और टेस्ला के शेयरों (Tesla Share Price) में भारी गिरावट के बाद से लगातार एलन मस्क की नेटवर्थ में काफी कमी आई थी। जिसकी वजह से वह दुनिया के अरबपतियों के लिस्ट में फिसलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। इतना ही नहीं, पिछले साल, टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट की वजह से 200 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।
वहीं, इस साल टेस्ला इंक के शेयर में लगभग 70% की इजाफा हुआ है। टेस्ला का शेयर 6 जनवरी को अपने इंट्राडे लो से लगभग 100% ऊपर है क्योंकि निवेशक आर्थिक मजबूती के संकेतों और फेडरल रिजर्व ब्याज दर में वृद्धि की धीमी गति के बीच शेयरों पर दांव लगा रहे हैं।