IPL 2022 के 2 नए टीम का ऐलान हो गया है। आईपीएल के अगले सीजन से अहमदाबाद और लखनऊ की टीम भी मैदान में उतारेगी। अहमदाबाद के टीम को सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने ख़रीदा है जबकि लखनऊ के टीम को आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने अपनाया है। इस दोनों टीम को मिलकर अब कुल 10 टीम खेलेंगीl
आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7,090 करोड़ रुपया में ख़रीदा जबकि सीवीसी कैपिटल अहमदाबाद के टीम को 5600 करोड़ रुपया में खरीदा ।
बीसीसीआई अध्यक्ष, श्री सौरव गांगुली का कहना है कि बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र से 2 नए टीम का स्वागत करेगी। सफल बोलीदाता होने के लिए आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड और इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को बधाई देना चाहते है। हम आईपीएल 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है ।