Etah

Etah: उत्तर प्रदेश के एटा में खौफनाक हादसा सामने आया है, जहां एक युवक ने प्रेमिका के पति ने दोस्तों संग मिलकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पहले युवक को पीटा। इसके बाद युवक पर 25-30 बार चाकू घोपा। फिर, आरी से शरीर के कई टुकड़े कर दिए। सिर को काट, दफना दिया।

क्या है पूरा मामला

एटा के मोहल्ला खरा थाना सकीट की रहने वाली नीरज देवी ने 8 जून को थाने में 20 साल के बेटे दिलीप की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। नीरज देवी ने बताया- बेटा दिलीप 5 जून की दोपहर दो बजे से घर से निकला था। इसके बाद वो घर नहीं लौटा। उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। एक माह से परिजन बेटे के लिए परेशान थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया- पहले युवक की पिटाई की, इसके बाद उसकी हत्या कर शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगह पर ठिकाने लगा दिया।

30 दिनों से लापता शव

बताया जा रहा है कि पूरे हत्याकांड को आगरा में अंजाम दिया गया। युवक 30 दिनों से लापता था। अब उसके सिर और शरीर के कंकाल बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है। प्रेमिका की निशानदेही पर युवक का शव तलाशा गया। वहीं, मृतक के छोटे भाई ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस के जरिए भाई की लोकेशन आगरा में निकाली। पुलिस ने बताया कि भाई का मर्डर हो गया है। उसकी बॉडी को आगरा में फेंक दिया है।

पुलिस से दी जानकारी

पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक, दिलीप की लापता होने से पहले एक नंबर पर सबसे ज्यादा बात हुई थी। डिटेल निकलवाने पर पता चला कि वह आगरा के गांव अकबरपुर, ताजगंज की रहने वाली युवती का निकला। युवती का मायका दिलीप के मोहल्ले में है। दिलीप की आखिरी लोकेशन भी युवती के गांव के पास की ही थी। जिसके बाद रविवार रात को सकीट थाने की पुलिस आगरा आई। युवती को हिरासत लिया। साथ हीं, उसके पति गोविंदा को पकड़ा। युवती का पति ई-रिक्शा चालक है। गोविंदा ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को दिलीप परेशान कर रहा था। आए दिन फोन करता था। समझाने पर भी नहीं मान रहा था। धमकी भी देने लगा।

Greater Noida पुलिस कर्मी ने दिया साहस का परिचय, डूबते युवक को बचाया

साथियों के साथ मिलकर किया कत्ल

आरोपियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या करने से पहले साथी उखर्रा, सदर निवासी योगेश और हेमंत से बात की और हत्या की साजिश रची। उसे बुलाने के लिए पत्नी से फोन कराया। दिलीप गांव अकबरपुर के बाहर पहुंच गया। दिलीप को पीछे से पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई लगाई। एक ने उसके गले में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गिर गया।

बाद में, आरी से उसका गला काटकर धड़ से अलग कर दिया। गांव के पास ही दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का वितरण कार्यालय है। उसके आसपास झाड़ियों में शव को ले गए। पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे की मिट्टी को हाथों से हटाया। इसके बाद एक जगह सिर तो दूसरी जगह धड़ दबा दिया।

सिर का कंकाल बरामद हुआ

थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया- एटा पुलिस घटनास्थल पर आरोपी गोविंदा के साथ पहुंची। पहले सिर का कंकाल बरामद किया। वहीं धड़ के कुछ अवशेष मिले। इसके अलावा जूते, शर्ट और बेल्ट भी बरामद की। खुदाई भी कराई गई, जिससे शरीर के बाकी अवशेष मिल जाएं। मगर, कुछ नहीं मिला। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और खोजी कुत्ते को बुलाकर भी साक्ष्य संकलन किया गया। उधर, थाना सकीट के प्रभारी का कहना है कि आशिकी में प्रेमिका के पति ने हत्या की है। प्रेमिका, उसके पति सहित चार को हिरासत में लिया गया है।

Kanpur: IGRS में फर्जी शिकायतें निस्तारण, डीएम में 210 अफसरों को किया नोटिस जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास