Uttar Pradesh की जनता को फिर झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार, एक रुपये तक महंगी होगी बिजली की हर यूनिट!Uttar Pradesh की जनता को फिर झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार, एक रुपये तक महंगी होगी बिजली की हर यूनिट!

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जनता जल्द ही फिर से एक और बार महंगाई की मार झेलने वाली है। दरअसल, ऐसी खबर मिली है कि सूबे में बिजली (Electricity) के दाम 28 पैसे से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट (per unit) के हिसाब से बढाए जा सकते हैं। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Instagram reels बनाने के शौकिन कल्युगी माता-पिता ने IPhone-14 के लिए बेच दिया 8 माह का बच्चा

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ईंधन अधिभार (Uttar Pradesh Power Corporation Fuel Surcharge) यानी कि फ्यूल सरचार्ज (fuel surcharge) लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके चलते 28 पैसे से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाएगी। कॉर्पोरेशन (corporation) ने उपभोक्ताओं से 1437 करोड़ रुपये की वसूली करने की बात भी कही है, जिसके लिए 61 पैसे प्रति यूनिट के आधार पर अलग-अलग श्रेणी में औसत बिलिंग (average billing) की दर तैयार की गई है। अगर कॉर्पोरेशन की दर को नियामक आयोग मान लेता है तो 28 पैसे प्रति यूनिट से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाएगी।

उपभोक्ता परिषद ने किया ये ऐलान

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा, ‘राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के मुताबिक पावर कॉरपोरेशन के इस प्रस्ताव को लागू नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि विद्युत निगम पर पहले से ही करीबन 3122 करोड़ सरप्लस निकल रहा है। अगर यह फॉर्मूला अपनाया जाता तो उपभोक्ताओं को 30 पैसे प्रति यूनिट का फायदा मिलता है। नियामक आयोग ने जून 2020 में बने कानून की तरह फॉर्मूला नहीं अपनाया। ऐसे में सरचार्ज पर लगाने का प्रस्ताव तत्काल से खारिज किया जाए।’

किसके लिए कितनी महंगी होगी बिजली

फ्यूल सरचार्ज के बाद घरेलू बीपीएल के लिए 28 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, घरेलू सामान्य के लिए 44 से 56 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, कमर्शियल के लिए 49 से 87 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, किसान के लिए 19 से 52 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, नॉन इंस्ट्री ब्लैकलोड के लिए ₹76 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी और भारी उद्योग के लिए 54 से 64 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की जा सकती है।

https://youtu.be/LRvrGxk5d_A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?