देवरिया: शनिवार को जनपद देवरिया के विकासखंड देवरिया सदर में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में मजदूरों के लिए अधिक से अधिक कार्यदिवस सृजित करने एवं जल संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की विशेष पहल पर विकासखंड देवरिया सदर के 40 चिन्हित ग्राम पंचायतों में तालाब की खुदाई व जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है।
ये भी पढ़िए: देवरिया: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की डीएम ने दिलाई शपथ
बीडीओ सदर कृष्णकांत राय ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख सदर पवन कुमार जायसवाल उर्फ पिंटू गुप्ता ने ग्राम पंचायत मुंडेरा बुजुर्ग में, बीडीओ सदर ने ग्राम पंचायत अहिलवार बुजुर्ग में, रजनी पांडेय ने बारिपुर में, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र ने परसिया मिश्र, एडीओ पंचायत चंद्रभूषण मणि त्रिपाठी ने पिडरा, प्रभारी एडीओ आइएसबी ओमप्रकाश गुप्ता ने मुड़ाडीह, एपीओ मनरेगा शिवकुमार ने रावतपार सहित विभिन्न प्रतिनिधियो व अधिकारी गण ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्य का फीता काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। उक्त कार्यो पर नामित नोडल अधिकारियों द्वारा कार्यस्थल पर पहुँचकर कार्य का निरीक्षण किया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। खंड विकास अधिकारी सदर ने कुशमौनी, चकमाधो उर्फ मठिया, महराजपुर, लाहिलपार खास, रघवापुर आदि गांवों चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़िए: देवरिया: खामपार पुलिस द्वारा अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश
इस परिप्रेक्ष्य में खंड विकास अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जल संरक्षण की इस महत्वपूर्ण परियोजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। मनरेगा योजना से इस वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक कार्यदिवस सृजित हो सके, इस उद्देश्य से विकास खंड सदर में पोखरीयो के खुदाई व जीर्णोद्धार कार्य कराए जाने का महाअभियान का आज शुभारंभ किया गया है । इस अभियान से जहाँ मनरेगा श्रमिको को 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने में आसानी होगी वही जल संरक्षण के प्रयास को बढ़ावा भी मिलेगा। ग्राम पंचायतों को विकास का नया आयाम भी मिलेगा।
ये भी पढ़िए: देवरिया: असफल लूट की घटना का मास्टमाइंड कस्टोडीयन गिरफ्तार
आज के इस अभियान में सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान गण व ग्राम रोजगार सेवको के अलावा समस्त नोडल अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी गण, समस्त सचिव गण, समस्त तकनीकी सहायक आदि लोगो ने सहयोग प्रदान किया।