Site icon Sachchai Bharat Ki

Fire in Lucknow: CNG बस में लगी आग, वकीलों का चैंबर जलकर खाक

Fire in Lucknow

Fire in Lucknow: यूपी के राजधानी लखनऊ में चलती सिटी बस में आग लग गई। जब यात्रियों ने बस में जलती आग देखी तो सभी ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। हादसा बुधवार की दोपहर को है। जब CNG की सिटी बस यात्रियों को लेकर चौक के चरक हॉस्पिटल के सामने से गुजर रही थी, तभी बस से धुआं निकलने लगा। यात्रियों ने शोर मचाकर बस रोकने को कहा। इस बीच अचानक आग भड़क गई। यात्री तुरंत बस से कूद कर भागे।

मामले में सिटी बस के एमडी आरके त्रिपाठी ने कहा कि घटना से संबंधित वीडियो सामने आया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इसकी डिटेल रिपोर्ट मांगी गई है।

Kanpur Crime: रात के अंधेरे में घर से उठा ले गया, फिर चार दिनों तक किया गैंगरेप

शॉक एब्जॉर्बर टूटने से लगी आग

रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि बस पुरानी थी। अचानक शॉक एब्जॉर्बर टूट कर गिर गया। जिसके रगड़ने से आग लग गई। इससे पहिया डैमेज हो गया। कोई खासा नुकसान नहीं हुआ है। बस के यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर दिया गया। आग बुझने के बाद बस को डिपो में भेज दिया गया है।

वकीलों का चैंबर भी जले

वहीं, आग लगने की घटना सिविल कोर्ट में सुबह के समय देखने को मिली। जहां वकीलों के चैंबर में आग लग गई। इससे 6-7 वकीलों के चैंबर जल गए। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई। घटना में कोई जान का नुकासान नहीं हुआ है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने कहा कि सिविल कोर्ट परिसर में 6-7 वकीलों के चेंबर में आग लग गई। उनके चेंबर में रखी फाइल और फर्नीचर भी जल गए। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही।

Deoria Accident: कार सवार ने बाइक सवार को मरी टक्कर हादसे में 2 लोग घायल

Exit mobile version