FirozabadFirozabad

Firozabad: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे एक फर्जी इंस्पेक्टर पुलिस की वर्दी में नज़र आ रहा है, फर्जी इंस्पेक्टर फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की वर्दी में नज़र आ रहा ये शख्स अपने आप को इंस्पेक्टर बताकर आने जाने वाले गाड़ियों से वसूली करता था।

फर्जी इंस्पेक्टर का नाम मुकेश यादव है, ये गाजियाबाद का रहने वाला है और टोल टैक्स बचाने के लिए पुलिसकर्मी की वर्दी पहनता था। इतना ही नहीं, मुकेश यादव फर्जी इंस्पेक्टर बनकर गाड़ियों से अवैध वसूली भी करता था। जब इसकी जानकारी टूंडला पुलिस को हुई तो उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा किया है कि पकड़ा गया आरोपी 180 किलो का है। अब सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े: Uttar Pradesh: भदोही के दुर्गा पंडाल में लगी भीषड़ आग, 3 लोगों की मौत

रिपोर्ट के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह ने बताया कि शनिवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई वाहनों से अवैध वसूली करने की सूचना मिली, जिसके बाद शख्स को अवैध वसूली करते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि वह फर्जी इंस्पेक्टर बनकर नेशनल हाईवे से निकलने वाले वाहनों को डरा धमका कर जब्त करने की धमकी दे कर उनसे अवैध वसूली कर रहा था। मुकेश यादव पुत्र रामकिशन यादव गाजियाबाद के मकान नंबर-320 कड़कड़ मॉडल, साहिबाबाद थाना लिंक गेट का रहने वाला है। वह टोल टैक्स बचाने के लिए भी पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करता था।

आरोपी फर्जी इंस्पेक्टर मुकेश यादव के पास से पुलिस ने दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक पुलिस की वर्दी, फर्जी आईकार्ड, एटीएम आदि कागजातों के अलावा एक वैगनआर कार भी बरामद की है, जिस पर ‘पुलिस’ का बड़ा सा स्टीकर लगा है। इस दौरान उसके दो साथी भी होते थे, जिनके साथ मिलकर प्राइवेट बसों और ट्रकों की चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली किया करता था।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?