राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर जिले (Jodhpur District) के ओसियां (Osian) में मंगलवार रात को एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई। चारों शव जली अवस्था में एक झोपड़ी में पाए गए हैं। बता दें कि ओसियां थाना क्षेत्र के रामनगर ग्राम पंचायत (Ramnagar Gram Panchayat) गंगाणीयो कि ढाणी में रात में सो रहे एक पुरुष दो महिलाएं सहित एक बच्ची का गला काट कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद झोपड़े में डालकर जला दिया गया। इस हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें:- Chandrayaan-3 ने हासिल की तीसरी सफलता, Orbit Change करने को लेकर ISRO ने ट्वीट कर दी जानकारी
पुलिस के अनुसार, ओसियां थाना क्षेत्र के गंगाणियों की ढाणी में झोपड़ी में रहने वाले एक परिवार के एक पुरूष, दो महिलाओं के साथ एक मासूम बच्ची की गला काटकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद झोपड़ी में आग लगा दी।
घटनास्थल पर पहुंची SFL, डॉग स्क्वायड
चार लोगों की हत्या की सूचना के बाद बुधवार सुबह घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में परिवार के मुखिया पूनाराम बैरड़ (55), उनकी पत्नी भंवरीदेवी (50), पुत्रवधु धापू (24) और 7 महीने की बच्ची शामिल है।
वारदात की जानकारी के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। SFL, डॉग स्क्वायड के साथ DST भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:- Delhi-NCR समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश का Alert, IMD ने की ये भविष्यवाणी
परिवार में दो बेटे, एक काम पर गया था, दूसरा रहता है परिवार से अलग
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि पूनाराम के दो बेटे हैं। एक रेवताराम और दूसरा हरीश। धापू रेवताराम की पत्नी है। रेवताराम ओसियां तहसील के ही घेवड़ा गांव में एक कटर मशीन (जोधपुरी पत्थर की फैक्ट्री) पर काम करता है। एक दिन पहले ही वह काम पर गया था। जबकि दूसरा बेटा हरीश चामू गांव में अपने परिवार के साथ अलग रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे तब उन्होंने पूनाराम के घर आग की लपटें देखी तो वे मौके पर पहुंचे। पहले सोचा सामान्य आग है। लेकिन, जब वे मौके पर पहुंचे तो चारों के शव जल रहे थे।
ओसियां विधायक ने रेंज आई पर उठाए सवाल
जोधपुर हत्याकांड के मामले में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने रेंज आईजी जयनारायण शेर पर सवाल उठाए हैं। वे बोलीं अधिकारी आरोपियों को पकड़ नहीं रहे हैं और केवल थाना अधिकारियों के ट्रांसफर कर रहे हैं।
जयपुर में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- श्याम पालीवाल क हत्या हुई अभी तक मुख्य आरोपी पकड़ में नहीं आए। मुझ पर हमला हुआ लेकिन मेरे केस की फाइल सिरोही ट्रांसफर कर दी गई।
यह भी पढ़ें:- क्या आपको भी Monsoon के दिनों में आती है ज्यादा नींद? जानिए क्या इसका मुख्य कारण
ऐसे अधिकारियों को फिल्ड पोस्टिंग से हटाकर पीएचक्यू में बैठा देना चाहिए। उन्होंने रेंज आईजी पर सवाल उठाते हुए कहा- एसपी अच्छे हैं लेकिन आपके बॉस आपके हाथ बांध देते हैं तो क्या कर सकते हैं।
आईजी मुझे जवाब दे कि अधिकारियों के क्यों ट्रांसफर किए गए ? किस सोच से काम कर रहे हैं। एसी ऑफिस में बैठे रहते हैं किसी से मिलना नहीं चाहते। आप जनता के नौकर हो] लाड़ साहब बनकर बैठे हो। ये तरीका नहीं चलेगा।